Wednesday, December 6, 2023

Chhath Puja: उगते सूरज तो अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन, पटना से लेकर मुंबई तक नज़र आई छठ की छटा

सोमवार 20 नवंबर को छठ पूजा का चौथा और आखिरी दिन है. आज सप्तमी तिथि पर प्रातः काल उगते सूर्य को जल चढ़ाने के बाद छठ पर्व का समापन हो गया. छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इसके बाद दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन को ऊषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है. छठ का पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हलांकि अब तकरीबन हर शहर और प्रदेश में छठ की छटा देखने को मिलने लगी है.

अंतिम दिन घाटों पर दिखी भीड़

तो चलिए आपको हम कुछ ऐसा ही शहरों की तस्वीरें दिखाते है जहां सुबह सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर भीड़ नज़र आई
सबसे पहले बिहार के पटना शहर के दीघा घाट की तस्वीर है. छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.


झारखंड के रांची में भी छठ पूजा के अवसर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.


यूपी के नोएडा में छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया. तस्वीरें नोएडा स्टेडियम की हैं.


उत्तराखंड के हरिद्वार में छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.


पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. दही घाट सुबह काफी भीड़ नज़र आई.


दिल्ली से कालिंदी कुंज घाट पर छठ पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.


वहीं, छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली के ITO घाट पर भी श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दे कर पर्व का समापन किया.


महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों ने जुहू बीच पर उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया.


वहीं ओडिशा के संबलपुर जिले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान में छठ पूजा में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की.

ये भी पढ़ें- INDvsAUS: अस्ट्रेलिया ने जीता विश्व कप क्रिकेट 2023 का फाइनल, 6ठी बार बना विश्व चैंपियन

Latest news

Related news