IRCTC scam : 2004 के IRCTC होटल कॉट्रेक्ट घोटाला मामले में 13 अक्टूबर को फैसला आने वाला है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, हेमा यादव, सरला गुप्ता, प्रेम चंद गुप्ता, आईआरसीटीसी के पूर्व अधिकारी (जैसे आर.के. गोयल, पी.के. गोयल, वी.के. अस्थाना), विजय कोचर, विनय कोचर और दो कंपनियां (सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड तथा डिलाइट मार्केटिंग कंपनी) आरोपी हैं.
IRCTC scam मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश
IRCTC घोटाले मामले में फैसला सुनाने के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में 13 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले के आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया गया है.
इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से सीबीआई के स्पेशल जज विशाल गोगने ने आदेश जारी किया है. इस केस में 25 अगस्त को आखिरी सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने आरोप तय करने को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब 13 अक्टूबर को कोर्ट लालू यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपों को तय करने के मामले में सुरक्षित किये गये फैसले को सुनायेगा.बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए ये फैसला काफी अहम हो सकता है.विधानसभा चुनावों पर इस फैसले का बड़ा असर हो सकता है.
क्या है IRCTC घोटाला ?
ये मामला 2004 से 2014 के दौरान आईआरसीटीसी के दो होटलों (पुणे और रांची के बीएनआर होटल) को ऑपरेशनल कॉन्ट्रैक्ट देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. आरोप है कि 2004 से 2014 तक आईआरसीटीसी यानी रेल मंत्रालय से जुड़े होटलों के रखरखाव के लिए ठेका देने में गड़बड़ी की गई थी. इसी मामले में दिल्ली की विशेष अदालत ने 2023 में 14 व्यक्तिगत आरोपी (कंपनियों को छोड़कर) को समन जारी किया था और केस में फ्रेमिंग ऑफ चार्जेस की सुनवाई चल रही है. मामले की जांच सीबीआई कर रही थी. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में लालू यादव , तेजस्वी यदाव और राबड़ी देवी के साथ कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है.
13 अक्टूबर को तय होगा किस-किस मामले में चलेगा केस
13 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ये तय करेगा कि आरोपी लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट में लगाये गये कौन-कौन से आरोप सही पाये गये और किन मामले में अब आगे केस चलेगा.13 अक्टूबर को ये तय होगा कि किस-किस पर अब इस मामले में मुकदमा चलेगा और कौन-कौन होंगे बरी..