CharDham Yatra उत्तरखंड के गढ़वाल रीजन में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश के पूर्वानुमान के देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने फिलहाल यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया है. श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वो फिलहाल ऋषिकेश से आगे ना बढ़े . जो लोग यात्रा मे आगे निकल चुके हैं उन्हे प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि जो जहां हैं वहीं रुके. उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक बारिश के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बारिश के बीच भूस्खलन के कारण यमुनोत्री नेशनल हाइवे के पास डाबरकोट और गंगोत्री नेशलन हाइवे हेल्गुगाड के पास रास्ता बंद है. बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे जगह जगह बंद हो गया है. लगातार बारिश होने के कारण हाईवे खोलने के प्रयास शुरू नहीं हो पाये हैं. लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं.
CharDham Yatra क्यों हुई स्थगित ?
गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने यात्रा को स्तगित करने की जानकारी देते हुए कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए ये फैसला किया गया है.