Chanda Katai Bhauji : भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच दशहरा के माहौल में उत्साह भरते हुए गायक सुपर स्टार राकेश मिश्रा और गरिमा राज का नया गाना “चंदा कटाई भाऊजी” तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह गाना सवेरा म्यूजिक वर्ल्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज होते ही वायरल हो गया है और दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
Chanda Katai Bhauji Song viral
गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा, “दशहरा का त्योहार हमारे भोजपुरी संस्कृति में खास महत्व रखता है, और ‘चंदा कटाई भाऊजी’ गाने के जरिए हमने इस पर्व की खुशी और उत्साह को दर्शाने की कोशिश की है. मुझे खुशी है कि दर्शक इस गाने को इतना पसंद कर रहे हैं. यह गाना हर घर में दशहरा के जश्न में रंग भरने के लिए बनाया गया है. मैं अपने सभी प्रशंसकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इसे वायरल किया और इतना प्यार दिया.”
आपको बता दें कि इस मस्ती मजाक वाले गाने के बोल अरुण बिहारी द्वारा लिखे गए हैं, जबकि इसका संगीत छोटू रावत ने दिया है। गाने की रिकॉर्डिंग कालका स्टूडियो, आरा में अनिल जी की देखरेख में की गई है. गाने के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पीआरओ रंजन सिन्हा ने संभाली है. दशहरा के खास मौके पर रिलीज हुए यह गाना भोजपुरिया संगीत प्रेमियों के बीच खूब धूम मचाने वाली है.