Saturday, August 9, 2025

Champai Soren joining BJP: इतिहास गवाह है कि JMM छोड़कर जाने वालों को वह सम्मान नहीं मिला…

- Advertisement -

Champai Soren joining BJP: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने का एलान कर दिया है. चंपई सोरेन ने कहा कि वो और उनका बेटा बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. रांची में 30 अगस्त को वो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

Champai Soren joining BJP: बेटे के साथ होंगे शामिल

मंगलवार को बीजेपी के साथ जाने के अटकलों पर विराम लगाते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एलान किया की वो 30 अगस्त को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
चंपई सोरेन ने कहा, “… पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा. फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा लेकिन इसके लिए समय अभी कम है… बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और भाजपा में शामिल होने का हमने निर्णय ले लिया है. भाजपा में मेरे साथ मेरा बेटा भी शामिल होगा.”

अमित शाह से मुलाकात के बाद लिया फैसला

सोमवार को चंपई सोरेन ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को इस मुलाकात के बाद केंद्र सरकार से Z+ सुरक्षा मिलने की बात सामने आई थी. तभी ये बी साफ हो गया था कि बीजेपी से उनकी डील हो गई है. ऐसा कहा जा रहा था पहले झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी के विरोध के चलते मामला अटका हुआ था.

यदि वह शामिल होते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा- बाबूलाल मरांडी

जब झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता चंपई सोरेन के 30 अगस्त को रांची में उनकी पार्टी में शामिल होने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यदि वह शामिल होते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा; इस बारे में कहने के लिए और कुछ नहीं है.”

जेएमएम छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने वालों को वह सम्मान नहीं मिला-जेएमएम

जेएमएम नेता मनोज पांडेय कहते हैं, “यह दुख की बात है लेकिन अब स्थिति साफ है. वह दूसरी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. इसका क्या असर होगा, यह तो समय ही बताएगा. इतिहास गवाह है कि जेएमएम छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने वालों को वह सम्मान नहीं मिला…बीजेपी का अस्तित्व हमारे नेताओं पर टिका है…उनका (बीजेपी का) कोई चेहरा नहीं है…जब तक चंपई सोरेन हमारी पार्टी में हैं, उनका कद है और उनकी अहमियत है. जैसे ही वह हमारी पार्टी छोड़ेंगे, मुझे लगता है कि लोग भी उन्हें छोड़ देंगे…”

बीजेपी ने चंपई सोरेन को फंसा लिया-कांग्रेस

पूर्व झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन के झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल होने के फैसले पर कहा, “माननीय चंपई सोरेन जी भाजपा के चंगुल में फंस गए हैं. वे (भाजपा) हमेशा से ही राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों और अन्य लोगों की भलाई और कल्याण के लिए किए जा रहे काम को पचा नहीं पाए हैं. अब देखना यह है कि भाजपा को कितना फायदा होता है और चंपई सोरेन को कितना फायदा होता है. मेरी सहानुभूति चंपई सोरेन के साथ है. वे भविष्य में भाजपा को जरूर समझने की कोशिश करेंगे.”

वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम के भाजपा में शामिल होने पर झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि भाजपा पर्दे के पीछे से साजिश कर रही है. शुरुआती दिनों से ही वे सरकार को शर्मिंदा करने और उसे गिराने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहे थे. चंपई सोरेन एक साधारण व्यक्ति हैं, लेकिन इसके पीछे एक बड़ी साजिश है.”

झारखंड में इस साल के अंत में होने वाले है विधानसभा चुनाव

इस समय बीजेपी और अन्य पार्टियों की नजर झारखंड के चुनावी गुणा गणित पर है. ऐसे में चंपई सोरेन का जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल होना बीजेपी को फायदा पहुँचाएगा की नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन ये तय है कि झारखंड के चुनाव सहानुभूति वोट से जीते जाएंगे. अब लोगों को भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने वाले हेमंत सोरेन से ज्यादा सहानुभूति होगी की उनके द्वारा मुख्यमंत्री बनाए और फिर हटाए गए चंपई सोरेन से ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें-Farrukhabad : जन्माष्टमी मेला देखने गईं 2 सहेलियों की लाश पेड़ से लटकी मिली, कांग्रेस बोले प्रदेश में अराजकता का माहौल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news