Sunday, January 25, 2026

CBI Raid : लालू यादव की करीबी आरजेडी नेता किरणदेवी के घर पहुंची सीबीआई की टीम,पहले भी हो चुकी है पूछताछ

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना :  आरजेडी RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की करीबी विधायक किरण देवी यादव के घर सीबीआई का छापा CBI Raid पड़ा है. उनके घर पर सीबीआई की टीम पहुंची है. किरण देवी यादव भोजपुर जिला के संदेश विधानसभा से आरेजेडी की विधायक हैं.

CBI Raid पहले भी हो चुकी है

किरण देवी बाहुबली अरुण यादव की पत्नी हैं. बता दें कि किरण देवी के पति अरुण यादव आरजेडी के विधायक थे. अरुण यादव पर एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप था जिसके कारण उन्हें सरेंडर करना पड़ा था लेकिन बाद में साक्ष्यों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया गया था. अरुण सिंह के बाद उनकी पत्नी किरण देवी को आरजेडी ने टिकट दिया था.

Latest news

Related news