नौकरी के बदले जमीन मामले (Land For Jobs Scam) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) बिहार में नौ जगहों पर छापेमारी कर रही है. पटना और आरा में हुई छापेमारी राजद विधायक किरण देवी और पूर्व राजद विधायक अरुण यादव के यहां की जा रही है. सीबीआई अधिकारियों ने समाचार एजेंसी को बताया कि नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में भी एक व्यक्ति प्रेम चंद गुप्ता से संबंधित स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं.
लालू यादव (LALOO YADAV) के करीबी के घर छापा
पटना और आरा में आरजेडी के जिन पूर्व विधायक नेता अरुण यादव की पत्नी किरण देवी के घर छापे मारे जा रहे है उन्हें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की करीबी मानी जाती हैं. सीबीआई ने आरा में RJD विधायक किरण देवी के आवास पर छापेमारी कर रही है.
बिहार: सीबीआई ने आरा में RJD विधायक किरण देवी के आवास पर छापेमारी कर रही है। pic.twitter.com/5s13bFDaCv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
क्या है नौकरी के बदले जमीन मामला
आपको बता दें 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान उनपर रेलवे भर्ती प्रक्रियाओं में नौकरी के लिए भूमि लेना का आरोप लगा था. सीबीआई ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर अपनी बेटियों और बेटे तेजस्वी यादव सहित परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन के भूखंडों के बदले ग्रुप डी रेलवे पदों की पेशकश करने का आरोप लगाया है.
अबतक सीबीआई इस मामले में लालू परिवार जिसमें बेटियां, बेटा तेजस्वी यादव समेत कई करीबी और रिश्तेदार शामिल है उनके घरों पर छापे मारने के साथ ही उनसे पूछताछ भी कर चुकीं है.