पटना, सोमवार सुबह राजधानी पटना में सीबीआई के छापे से हुई. इस बार सीबीआई की टीम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंची. सुबह से ही सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचकर जांच कर रही है. टीम के पहुंचने की पुष्टि रबड़ी देवी के घर के अंदर मौजूद अधिकारियों ने की. बताया जा रहा है कि सीबीआई जमीन के बदले नौकरी मामले में छापेमारी के लिए राबड़ी देवी के आवास पहुंची है.
पटना,सोमवार सुबह सीबीआई की टीम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंची. बताया जा रहा है कि सीबीआई जमीन के बदले नौकरी मामले में छापेमारी के लिए राबड़ी देवी के आवास पहुंची है. इस वक्त लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों घर पर मौजूद नहीं हैं. #RabriDevi #TejashwiYadav #CBI pic.twitter.com/QYejgz9jZJ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 6, 2023
सीबीआई टीम में 10 लोग शामिल है
मिली जानकारी के मुताबिक़ सीबीआई की टीम में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. इस टीम में लगभग 10 लोग शामिल हैं. सीबीआई की टीम राबड़ी आवास के मेन गेट पर पहुंची और घर में घुस गई.
लालू यादव दिल्ली में है तेजस्वी यादव विधानसभा में
फिलहाल ये छापेमारी जारी है. बता दें कि इस वक्त लालू यादव दिल्ली में हैं. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधानसभा बजट सत्र में पहुंचे हुए हैं.
क्या है मामला
लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री हुआ करते थे, उस वक्त जमीन के बदले नौकरी से जुड़ा हुआ ये मामला है और इसी मामले में पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम ने सुबह 10 सर्कुलर आवास पर पहुंची, जहां तमाम पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षाकर्मी और तमाम लोग मौजूद है, किसी भी सुरक्षाकर्मी को अंदर बाहर जाने की इजाजत नहीं है.
आपको बता दें इस मामले में पहले लालू यादव , राबड़ी देवी और मीसा भारती को राउज एवेन्यू कोर्ट से समन जारी हुआ था. सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने 15 मार्च को पेश होने को कहा था, लेकिन उससे पहले ही सीबीआई की टीम रबड़ी देवी के आवास पहुंच गई है
ये भी पढ़ें-Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में एक और एनकाउंटर, दूसरा आरोपी उस्मान चौधरी भी ढेर