Friday, October 24, 2025

Caste Census से ‘असमानता की सच्चाई सामने आएगी’-राहुल गांधी, बीजेपी बोली-कांग्रेस की मानसिकता ‘दलित विरोधी’

- Advertisement -

Caste Census: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना की अपनी मांग दोहराते हुए इसे “असमानता और भेदभाव की सच्चाई” सामने लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

8 साल पहले शुरू हुई हिस्सेदारी की लड़ाई जारी है-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक्स पर किए एक पोस्ट में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् सुखदेव थोराट के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “98 साल पहले शुरू हुई हिस्सेदारी की लड़ाई जारी है. 20 मार्च 1927 को बाबासाहेब अंबेडकर ने महाड़ सत्याग्रह के ज़रिए जातिगत भेदभाव को सीधी चुनौती दी थी. यह केवल पानी के अधिकार की नहीं, बल्कि बराबरी और सम्मान की लड़ाई थी. जाने-माने शिक्षाविद, अर्थशास्त्री, दलित विषयों के जानकार और तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण पर बनी अध्ययन समिति के सदस्य प्रो. थोराट से इस सत्याग्रह के महत्व पर चर्चा की. इस दौरान दलितों की शासन, शिक्षा, नौकरशाही और संसाधनों तक पहुंच के लिए अब भी जारी संघर्ष पर भी हमने विस्तार से बातचीत की. “

Caste Census: बाबासाहेब का सपना आज भी अधूरा है-राहुल गांधी

उन्होंने कहा, “जातिगत जनगणना इसी असमानता की सच्चाई को सामने लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जबकि इसके विरोधी इस सच्चाई को बाहर आने देना नहीं चाहते हैं. बाबासाहेब का सपना आज भी अधूरा है. उनकी लड़ाई सिर्फ अतीत की नहीं, आज की भी लड़ाई है — हम इसे पूरी ताक़त से लड़ेंगे.“

कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ‘दलित विरोधी’ मानसिकता को बढ़ावा दिया है-बीजेपी

वहीं राहुल गांधी के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता सीआर केसवन ने पीटीआई से कहा, “राहुल गांधी का योग्यता पर चौंकाने वाला बयान कांग्रेस की भाई-भतीजावादी और सामंती मानसिकता को स्पष्ट रूप से उजागर करता है. वंशवादी कांग्रेस ने हमेशा एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से संबंधित मेधावी नेताओं का अपमान किया है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में प्रगति की है.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ‘दलित विरोधी’ मानसिकता को बढ़ावा दिया है और कांग्रेस पार्टी हमेशा योग्यता को कुचलने की कोशिश करती है.”

ये भी पढ़ें-Reshuffle in AAP: सौरभ भारद्वाज दिल्ली, मनीष सिसौदिया पंजाब का नेतृत्व करेंगे, गोवा, छत्तीसगढ़ और कश्मीर को भी मिले नए प्रभारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news