पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार. बिहार में नई बनी बीजेपी-जेडीयू सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर विवाद के आरजेडी के आरोपों पर सम्राट चौधरी ने कहा, “आरजेडी का जो इतिहास जानते हैं उनको पता होना चाहिए कि वो तो 1995 में 12 मंत्रालय में ही डेढ़ साल तक सरकार चलाते रहे. अभी तो हमलोग 9 मंत्री हैं. दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं. आगे भी जल्द ही विस्तार होगा.”
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार. बिहार में नई बनी बीजेपी-जेडीयू सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आरजेडी के तानों पर सम्राट चौधरी ने कहा उन्होंने 12 मंत्रियों में डेढ़ साल सरकार चलाई थी. #SamratChaudhary #Bihar #BiharPolitics #BiharNews pic.twitter.com/bTwCGJMndt
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 2, 2024
सम्राट चौधरी ने कहा कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फैसला लेना है और वो जल्द फैसला लेंगे.
जेडीयू-बीजेपी सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर विवाद है-आरजेडी
असल में बिहार में नई सरकार के शपथग्रहण को 5 दिन गुज़र जाने के बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार और मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं होने को लेकर आरजेडी ने जेडीयू-बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी का कहना है कि सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर विवाद है. उसका कहना है कि बीजेपी प्रशासन और गृह विभाग की मांग कर रही है जबकि नीतीश कुमार उन्हें सिर्फ वो विभाग देना चाहते है जो पहले कांग्रेस और आरजेडी के पास थे.
मंत्रिमंडल विस्तार और विभागीय बंटवारे का विवाद सुलझाने दिल्ली जाएंगे नीतीश कुमार
वैसे सम्राट चौधरी कुछ भी कहें, खबर ये है कि मंत्रिमंडल विस्तार और विभागीय बंटवारे को लेकर एनडीए में तलखी इतनी बढ़ गई है कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जल्द दिल्ली जाने वाले है. नीतीश अपने दिल्ली दौरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर इस मुद्दे पर निपटारा करेंगे. हालांकि नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के संदर्भ में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे, ये मोदी की गारंटी है
वहीं मीडिया के अरविंद केजरीवाल से लेकर हेमंत सोरेन के आरोपों के जवाब में बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उसपर कार्रवाई होगी और वो जेल जाएगा. ये मोदी सरकार का वादा है.
अरविंद केजरीवाल से लेकर हेमंत सोरेन के आरोपों के जवाब में बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उसपर कार्रवाई होगी ये मोदी सरकार का वादा है. #SamratChaudhary #Bihar #BiharPolitics #BiharNews pic.twitter.com/Gpzky2kU10
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 2, 2024
ये भी पढ़ें-Darbhanga में सरकारी बाबू और भू-माफिया की करतूत, 65 एकड़ में फैला तालाब हो…