बक्सर (Buxar) के मुफस्सिल थाना पुलिस ने इलाके के टॉप टेन लिस्ट में शामिल मोस्ट वांटेड अपराधी विशाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के एसपी मनीष कुमार के मुताबिक विशाल श्रीवास्तव को शुरुआती पूछताछ के बाद गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
बक्सर के मुफस्सिल थाना पुलिस ने इलाके के टॉप टेन लिस्ट में शामिल मोस्ट वांटेड अपराधी विशाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया. #Bihar #BiharPolice #BiharNews pic.twitter.com/8S2eiMQm6g
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 29, 2023
Baxar के विशाल श्रीवास्तव पर लगभग 2 दर्जन मामले दर्ज
बक्सर एसपी मनीष कुमार के मुताबिक बक्सर में अपने दुर्दांत अपराधों के लिए बदनाम विशाल श्रीवास्तव पर जिले के अलग अलग थानों में लगभग दो दर्जन मुकदमें दर्ज है. इनमें से ज्यादातर मामले हत्या और लूट कांड के हैं. यहां तक की दो कांड में ये विशाल श्रीवास्तव पुलिस को काफी दिनों से चकमा देकर फरार चल रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर Buxar के चौसा से हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि मोस्ट वांटेड अपराधी विशाल श्रीवास्तव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पर बक्सर के चौसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. ये अपराधी चौसा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कही भागने की फ़िराक में था, उसी दौरान पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.