Tuesday, January 13, 2026

Buxar: वाहन जांच के दौरान अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया साइबर संचालक, पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता धीरज कुमार, बक्सर (Buxar): बक्सर के नैनीनोर ओपी थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान जिला पुलिस ने एक युवक को कंट्री मेड पिस्टल के साथ पकड़ा. पकड़ा गया युवक भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी है.

Buxar
Buxar

Buxar: आरोपी युवक साइबर कैफे चलाता है -SP मनीष कुमार

युवक की गिरफ्तारी के बार पुलिस ने एक प्रेस वार्ता भी की. इस प्रेसवार्ता में SP मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी युवक साइबर कैफे का संचालन करता है लेकिन बक्सर जिले में वह हथियार लेकर क्यों घूम रहा इस सवाल का जवाब उसके पास नहीं था. इसलिए पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है. फिलहाल उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Durgavati River Bridge 5 साल से लोगों को है पुल तैयार होने का…

एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने नैनीजोर ओपी थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया था. इसी बीच एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. उसे रोकने की कोशिश कि तो वह भागने लगा. बाद में पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया और फिर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक कंट्री में मेड पिस्टल बरामद हुई.

कंट्री मेड पिस्टल से करने जा रहा था अपराध-पुलिस

आरोपी ने पूछताछ में उसने बताया कि वह भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी विवेक कुमार ओझा है और अपने गांव में वह साइबर कैफे का संचालन करता है. फिलहाल उसने अपना कोई आपराधिक इतिहास नहीं बताया है. लेकिन पुलिस संबंधित थाने से उसके बारे में पता लग रही है. एसपी ने आशंका जताई कि युवक किसी अपराधी घटना को अंजाम देने जा रहा था.

Latest news

Related news