जमुई (रिपोर्टर मो.अंजुम आलम) बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री Ashok Choudhary जमुई पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. उसके बाद वे मीडिया से मुखातिब होते हुए मुगलों को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि इस देश को मुगलों ने कभी लूटा नहीं है. उन्होंने हमारे देश में राज किया पर सब कुछ छोड़ कर चले गए थे. इस देश को अंग्रेज लूट कर ले गए.
Ashok Choudhary: कुछ पार्टी धर्म के नाम पर कर रही हैं गुमराह
उन्होंने आगे कहा कि इस देश में कुछ पार्टि के लोग धर्म के नाम पर गुमराह कर रहे हैं. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वह हर सुबह उठकर भगवान का नाम लेते हैं. उन्होंने कहा कि क्या भरोसा वह किसी दिन अजमेर शरीफ जाएं और उनका मन इस्लाम कबूल करने का हो जाए या वह किसी दिन लच्छूआड़ भगवान महावीर के जन्म स्थान जाएं और जैन धर्म को स्वीकार कर लें, इसमें उन्हें कोई परहेज नहीं है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid Case की ASI सर्वे रिपोर्ट पक्षकारों को सौंपने के मामले में आज आ सकता है फैसला
उन्होंने कहा कि JDU जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह से सुरक्षित है और लोग यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि लीडरशिप कमजोर हो रहा हैं. जनता दल यूनाइटेड की लगातार बैठक हो रही है. यह सब फालतू बात है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी मजबूती के साथ खड़े हैं. हम इतना ही कहेंगे कि टाइगर अभी जिंदा हैं.
#WATCH जमुई (बिहार): बिहार मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "धर्म अपनाने की चीज है। आज मैं हिंदू हैं, कल को मैं लछुआर जाऊं और मेरे अंदर प्रेरणा आ जाए और मैं जैनी हो जाऊं..इसमें क्या कोई रोक-टोक है? कल को मैं अजमेर शरीफ जाऊं मुझे प्रेरणा और दिव्य ज्ञान मिल जाए कि मैं मुस्लिम हो… pic.twitter.com/XMwonVUJR0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2024