17 मार्च से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, तय तारीख़ के अनुसार 21 मार्च को बजट पेश होना था. आज 20 मार्च को वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने इकॉनॉमिक सर्वे और आउटकम बजट टेबल किया लेकिन दिल्ली सरकार की मानें तो केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ़ से अब तक बजट को अप्रूवल नहीं मिला है.दिल्ली सरकार यह मानकर चल रही थी कि आज शाम तक बजट का अप्रूवल आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में ये तय हो गया है कि मंगलवार को दिल्ली सरकारी का बजट पेश नहीं होगा. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद ये बात एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कही …
BIG BREAKING‼️
दिल्ली में कल बजट पेश नहीं होगा।
भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कल Delhi Govt का Budget पेश होना था और आज शाम को केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है।
सीधे-सीधे गुंडागर्दी चल रही है।
-CM @ArvindKejriwal #News18IndiaChaupal pic.twitter.com/lQnA8z4ukD
— AAP (@AamAadmiParty) March 20, 2023