Budget Session 2026: गुरुवार को बजट सत्र के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के द्वार पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की उनकी सरकार का पहचान रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म करने की रही है. पीएम ने कहा कि अब उनकी सरकार का ध्यान रिफॉर्म पर है. इसके साथ ही पीएम ने भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की जमकर तारीफ की और भारत के व्यापारियों से इस मौके का फायदा उठाकर “सबसे अच्छी क्वालिटी” के प्रोडक्ट्स को अब खुले बाज़ार में ले जाने को कहा.
पीएम का देश को संदेश-‘रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म…’
संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश को संदेश देते हुए कहा, “देश का ध्यान बजट की तरफ होना स्वाभाविक है. लेकिन इस सरकार की पहचान रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म रही है. अब, हमने ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ पर तेज़ी से शुरुआत की है. मैं इस ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ को गति देने में उनके सकारात्मक योगदान के लिए सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं. नतीजतन, ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ गति पकड़ रही है.”
#WATCH बजट सत्र | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश का ध्यान बजट की तरफ होना स्वाभाविक है। लेकिन इस सरकार की पहचान रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म रही है। अब, हमने ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ पर तेज़ी से शुरुआत की है। मैं इस ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ को गति देने में उनके सकारात्मक योगदान… pic.twitter.com/tboKCF3f5a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
Budget Session 2026: यह सत्र अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण सत्र होता है-पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… कल आदरणीय राष्ट्रपति जी ने कई मार्गदर्शन वाली बाते हम सभी के सामने रखी थी। सत्र के प्रारंभ में राष्ट्रपति जी ने सांसदों से अपेक्षाएं व्यक्त की हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सांसदों ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया होगा. यह सत्र अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण सत्र होता है. यह बजट सत्र है. 21वीं सदी का 1/4 हिस्सा बीत चुका है और यह 2/4 का प्रारंभ हो रहा है. 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह दौर प्रारंभ हो रहा है…”
भारत और EU के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की जमकर तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की जमकर तारीफ की और भारत के व्यापारियों से इस मौके का फायदा उठाकर “सबसे अच्छी क्वालिटी” के प्रोडक्ट्स को अब खुले बाज़ार में ले जाने को कहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… आत्मविश्वास भरा भारत आज विश्व के लिए आशा की किरण भी बना है और आकर्षण का केंद्र भी बना है. इस क्वार्टर के प्रारंभ में ही भारत और यूरोपीय संघ का मुक्त व्यापार समझौता दिखाता है कि आने वाले वक्त में भारत के युवाओं का भविष्य कितना उज्जवल है… मुझे पूरा विश्वास है कि भारत के उत्पादक इस अवसर का इस्तेमाल अपनी क्षमताएं बढ़ाने के लिए करेंगे… हमें गुणवत्ता पर बल देना है. आज बाजार खुल गया है तो हमें उत्तम से उत्तम गुणवत्ता वाला सामान लेकर बाजार में जाना है… 27 देशों के साथ हुआ यह समझौता हमारे देश के मछुआरे, किसान, युवाओं और जो लोग सर्विस सेक्टर में जाने के लिए उत्सुक हैं, उनके लिए बड़े अवसर लेकर आ रहा है…”
#WATCH बजट सत्र | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… आत्मविश्वास भरा भारत आज विश्व के लिए आशा की किरण भी बना है और आकर्षण का केंद्र भी बना है। इस क्वार्टर के प्रारंभ में ही भारत और यूरोपीय संघ का मुक्त व्यापार समझौता दिखाता है कि आने वाले वक्त में भारत के युवाओं का… pic.twitter.com/yk8tqGTVgg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
प्रधानमंत्री ने इस ट्रेड पैक्ट को ‘सभी डील्स की जननी’ बताया जा रहा है और EU के अनुसार, इस समझौते के तहत यूरोपीय देशों से भारत में होने वाला एक्सपोर्ट दोगुना हो जाएगा.
27 देशों के इस समूह ने यह भी कहा कि भारत ने कई प्रोडक्ट्स, जिनमें वाइन, कार, केमिकल, कीमती पत्थर, प्लास्टिक, फार्मास्यूटिकल्स और बहुत कुछ शामिल हैं, पर टैरिफ को काफी कम करने और कुछ मामलों में खत्म करने पर सहमति जताई है.
इसका मतलब है कि यूरोप से एक्सपोर्ट होने वाले कई प्रोडक्ट्स भारतीय कंज्यूमर्स के लिए सस्ते हो सकते हैं. इसके अलावा, EU ने कहा कि इससे ड्यूटी में हर साल €4 बिलियन तक की बचत होगी.

