BSP Bharat Bandh : अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में सब कैटेगरी बनाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 21 अगस्त को कई संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है. इस बंद के ऐलान को अब बड़े स्तर पर समर्थन भी मिलने लगा है. उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों की राजनीति करने वाली बीएसपी ने भी अब बंद का समर्थन किया है. 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वाण के साथ विरोध प्रदर्शन में अब मायावती की बीएसपी भी सड़क पर दिखाई देगी.
BSP Bharat Bandh : दशकों बाद सड़क पर प्रदर्शन का हिस्सा बनेगी बीएसपी
आमतौर पर बहुजन समाजवादी पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करती दिखाई नहीं देती है. बीएसपी अपने गठन के समय से ही सड़कों से दूर दलितों और पिछड़ों के बीच अपनी पैठ बनाकर राजनीति करती आई है. बीएसपी का कैडर आमतौर पर समाज के दलितों और पिछड़ों के जरिये अपनी राजनीति को धार देती आई है लेकिन अब बीएसपी ने सड़क पर उतर पर विऱोध प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला लिया है
भारत बंद को बीएसपी का समर्थन
बीएसपी में अब पार्टी की कमान संभाल रहे नंबर 2 आकाश आनंद ने कोटा के अंदर कोटा विभाजित करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. तमाम दलित संगठनों के साथ अब बीएसपी भी अब सड़क पर विरोध प्रदर्शन करती नजर आयेगी.
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC/ST समाज में काफी गुस्सा है।
फैसले के विरोध में हमारे समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है।
हमारा समाज शांतिप्रिय समाज है। हम सबका सहयोग करते हैं। सबके सुख-दुख में हमारा समाज शामिल होता है। लेकिन आज हमारी आजादी पर हमला किया…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) August 19, 2024
बीएसपी को कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है-
“आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC/ST समाज में काफी गुस्सा है. फैसले के विरोध में हमारे समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है. हमारा समाज शांतिप्रिय समाज है. हम सबका सहयोग करते हैं. सबके सुख-दुख में हमारा समाज शामिल होता है. लेकिन, आज हमारी आजादी पर हमला किया जा रहा है. 21 अगस्त को इसका शांतिपूर्ण तरीक़े से करारा जवाब देना है.”
बसपा ने बदली रणनीति
बहुजन समाजवादी आज से 35 साल पहले 1989 में मंडल कमीशन की मांग को लेकर दिल्ली में बोट क्लब पर प्रदर्शन करती नजर आई थी. फिर 2016-17 में बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की मायवती के उपर की गई टिप्पणी के खिलाफ सड़कों पर नजर आई थी.बीजेपी नेता के बयान के खिलाफ खुद सुश्री मायावती ने लखनऊ में एक सभा करके अपनी नाराजगी जताई थी.
बहुजन समाजवादी पार्टी के महासचिव सतीश चंद मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारत बंद के समर्थन में बढ़चढ़ हिस्सा लेने का आह्वान किया है. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि सभी कार्यकर्ता संवैधानिक और अनुशासित तरीके से बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल हों.
भारत बंद में शामिल होने के बीएसपी के फैसले के बाद अब माना जा रहा है कि बीएसपी भी अब एग्रेसिव राजनीति के मैदान में उतरने की तैयारी में है.