पटना : (अभिषेक झा,ब्यूरोचीफ) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना के बिहटा में करीब ढाई सौ करोड़ रुपए की लागत से स्थापित ब्रिटानिया बिस्किट फैक्ट्री का Bihar Britannia Biscuit Factory का उद्घाटन किया. उद्घाटन से पहले सीएम नीतीश ने सिकंदरपुर स्थित कई अन्य औद्योगिक संस्थानों का भी निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और इसके बाद केसरिया के लिए रवाना हो गए.
Bihar Britannia Biscuit Factory खुलने से लोगो को नये रोजगार मिलने की उम्मीद
बिस्किट फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद इलाके के लोगों में खुशी की लहर है. उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और मनेर विधानसभा के पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी समेत अन्य लोग मौजूद रहे. सीएम के दौरे को लेकर इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
सीएम नीतीश ने औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों का किया मुआयना
बिस्कुट फैक्ट्री के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औद्योगिक क्षेत्र की कई अन्य कंपनियों का मुआयना भी किया। करोड़ों की लागत से बनी बिस्किट फैक्ट्री के लिए सिकंदरपुर में 30 एकड़ जमीन दी गयी है। उद्घाटन के बाद आज से फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो गया। यहां से रवाना होने के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की तरफ देखा तो जरूर लेकिन कुछ बोले बिना ही अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए।