Friday, January 16, 2026

Bihar Britannia Biscuit Factory : बिहार में ब्रिटानिया ने लगाई बिस्कुट फैक्टिरी, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

पटना : (अभिषेक झा,ब्यूरोचीफ)  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना के बिहटा में करीब ढाई सौ करोड़ रुपए की लागत से स्थापित ब्रिटानिया बिस्किट फैक्ट्री का Bihar Britannia Biscuit Factory का उद्घाटन किया. उद्घाटन से पहले सीएम नीतीश ने सिकंदरपुर स्थित कई अन्य औद्योगिक संस्थानों का भी निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और इसके बाद केसरिया के लिए रवाना हो गए.
Nitish Kumar Britannia Biscuit Factory
Nitish Kumar Britannia Biscuit Factory

Bihar Britannia Biscuit Factory खुलने से लोगो को नये रोजगार मिलने की उम्मीद

बिस्किट फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद इलाके के लोगों में खुशी की लहर है. उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और मनेर विधानसभा के पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी समेत अन्य लोग मौजूद रहे. सीएम के दौरे को लेकर इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
CM Nitish Kumar Visit
CM Nitish Kumar Visit

सीएम नीतीश ने औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों का किया मुआयना 

बिस्कुट फैक्ट्री के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औद्योगिक क्षेत्र की कई अन्य कंपनियों का मुआयना भी किया। करोड़ों की लागत से बनी बिस्किट फैक्ट्री के लिए सिकंदरपुर में 30 एकड़ जमीन दी गयी है। उद्घाटन के बाद आज से फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो गया। यहां से रवाना होने के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की तरफ देखा तो जरूर लेकिन कुछ बोले बिना ही अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए।

Latest news

Related news