Sunday, July 6, 2025

Wrestlers Protest: खिलाड़ियों के चुनौती स्वीकारने के बाद बृजभूषण का नया दाव, कहा-पहले खिलाड़ियों का हो नार्को टेस्ट

- Advertisement -

खिलाड़ियों के नार्कों टेस्ट की चुनौती स्वीकारने के बाद फंसते सांसद बृजभूषण सिंह अब मामले को घुमाने की कोशिश में लगे हैं. सोमवार को उत्तर प्रदेश के मोहम्मदाबाद के देवलास मंदिर परिसर में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम में बृज भूषण सिंह ने कहा कि, “पहले हो महिला खिलाड़ियों का टेस्ट.”
महिला खिलाड़ियों के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए सांसद ने मंच से कहा कि, “कब हुआ, कहां हुआ, क्या क्या हुआ, कैसे कैसे हुआ, आज तक बता नहीं पाई. नार्को टेस्ट के सवाल पर कल खाप पंचायत हुई उसने यह तय हुआ कि सांसद जी का नारको टेस्ट करा लिया जाए शाम को मैंने बोल दिया हमारे पहले आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों का नारको टेस्ट करा लिया जाए जिससे षड्यंत्रकारियों का पता लगाया जा सके और साथ में हमारा भी नारको टेस्ट करा दिया जाए.”

आसाराम बापू का नाम लेकर कांग्रेस

बीजेपी के घटते समर्थन और खुद को अकेला पड़ता देख बृजभूषण सिंह ने अपने मामले कि तुलना आसाराम के केस से करते हुए इसे कांग्रेस की राजनीतिक साजिश बनाते की कोशिश की. “यह जो मुकदमा है वह बैड टच और गुड टच छुआछूत का मुकदमा है, सही छूआ कि गलत हुआ. कांग्रेस की सरकार में आसाराम बापू को गिरफ्तार किया गया था”

5 जून को संत बोलेंगे और देश सुनेगा

बृजभूषण सिंह ने कार्यक्रम में अयोध्या में 5 जून को अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए आयोजित महारैली का भी जिक्र किया और कहा कि 5 जून को साधु-संत बोलेंगे देश सुनेगा.
आपको बता दें, कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ऐलान किया है कि वो 5 जून को साधु संतों के साथ अय़ोध्या में महारैली करेंगे. बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि
“ साधु संतों के आह्वान पर 5 जून को अयोध्या चलो. अयोध्या में 5 जून को महारैली. अयोध्या के राम कथा पार्क में 5 जून को सुबह नौ बजे महारैली के लिए लोग एकत्रित होंगे.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest:पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की चुनौती की स्वीकार,कहा सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो टेस्ट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news