Thursday, October 17, 2024

Brij Bhushan Singh: फिर बिगड़े सांसद के बोल, पॉक्सो एक्ट को बताया गलत, विनेश फोगाट को फिर कहा मंथरा

बहराइच में 5 जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली की तैयारी के लिए पहुंचे पूर्व अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने फिर एक बार विनेश फोगाट को मंथरा बताया.

पॉक्सो एक्ट को बताया कांग्रेस की मनमानी

बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर खिलाड़ियों ने जो आरोप लगाए है और उसके चलते जिन कानून और उसके प्रावधानों के तहत उनपर मुकदमा दर्ज किया है अब उनको ही गलत बता दिया है. सांसद जी ने कहा कि, “इसका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है. लगता है अब उस दुरुपयोग को रोकने का काम भगवान हमसे लेना चाहता है.”
उन्होंने उस समय का भी जिक्र किया जब यह कानून बना. उनका कहना है स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने इस कानून का विरोध किया था लेकिन कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार थी इसलिए कानून पास हो गया. शायद सांसद का इशारा पॉक्सो एक्ट की तरफ था जो नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में उनपर लगाया गया है.

जन चेतना रैली का आह्वान कर दोहराया मंथरा वाला बयान

वहीं बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को आयोजित जन चेतना रैली के लिए कहा कि, “संतों का इतिहास रहा है कि उन्होंने हमेशा रास्ता दिखाया है इसीलिए अयोध्या में संतों ने जन चेतना रैली का आह्वान किया है.”
इसके साथ ही सांसद ने अपना मंथरा वाला बयान दोहराते हुए उन्होंने कहा कि, “आज कुछ समझदार लोग कैकेयी और मंथरा को अच्छा मानते हैं. वैसे ही विनेश फोगाट मेरे द्वारा कुछ अच्छा काम करवाने वाली हैं.”
आपको बता दें कुछ दिनों पहले महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर रामायण का संदर्भ देते हुए बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह कहा था कि ‘विनेश फोगाट उनके लिये मंथरा बनकर आ गई हैं.’

ये भी पढ़ें- Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, LNJP रेफर, तस्वीरों में ऑक्सीजन मास्क लगाए…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news