पहलवानों के आंदोलन में रोज़ एक नया मोड़ आ रहा है. अब भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने एलान किया है कि उन्होंने पहलवानों के समर्थन में 9 जून को जंतर मंतर पर आयोजित होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
पहलवानों को किसानों को समर्थन जारी रहेगा-राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अभी पहलवान सरकार से बात कर रहे है. उनकी गृहमंत्री से मुलाकात भी हुई है. इनके कहने पर ही हमने 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया है. हलांकि उन्होंने साफ किया कि अगर पहलवान आगे आंदोलन का फैसला करेंगे और जब भी पहलवान वह तारीख देंगे हम उसमें उनका समर्थन जरूर करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे पहलवान
आपको बता दें सोमवार को मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद सभी पहलवानों अपनी नौकरी पर लौटने का फैसला किया था. इस फैसले के बारे में बताते हुए साक्षी मलिक ने कहा था कि उनका आंदोलन जारी है. हालांकि जबतक फिर से सत्यग्रह पर बैठने का फैसला नहीं होता वो अपनी रेलवे की नौकरी पर लौट रही है. पहलवानों और गृहमंत्री के बीच मुलाकात की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई थी. इसके बाद ही किसान नेताओं ने आंदोलन रद्द कर दिया और कहा कि “पहलवानों ने किसानों से रिक्वेस्ट की है कि अभी किसी भी तरह का आंदोलन नहीं करें”.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: आखिरकार दिल्ली पुलिस आई एक्शन में, बृजभूषण के लखनऊ और गोंडा घर पहुंची SIT