बुधवार की सुबह हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर सुरक्षा बलों ने हाई अलर्ट अभियान शुरू किया. अभियान अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी Bomb threat मिलने के बाद शुरु किया गया.
हवाई अड्डे को सुबह Bomb threat वाला मेल मिला
बेगमपेट डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के अनुसार, खतरे की सूचना सुबह ही मिल गई थी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया और हवाई अड्डे तथा उसके आसपास के परिसर में गहन जांच की गई.
एसीपी बेगमपेट ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “बेगमपेट हवाई अड्डे को आज सुबह बम की धमकी वाला मेल मिला. हम वर्तमान में बम निरोधक दस्ते के साथ हवाई अड्डे और उसके परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.”
ये भी पढ़ें-Air India crash के बाद से ड्रीमलाइनर की 66 उड़ानें रद्द, विमानों की जांच…

