Friday, August 8, 2025

पाकिस्तान में बॉलीवुड के गाने बैन, क्या शाहरुख-सलमान को भी रोकेगा पाक ?

- Advertisement -

Bollywood Songs Banned :   भारत  और पाकिस्तान के बीच अगर कोई चीज  बिना विवाद के लोकप्रिय रही है तो वो हैं बॉलिवुड की फिल्में और इसका संगीत  लेकिन पहलगाम घटना के बाद दोनों देशो बीच चल रहे तनाव के दौरान पाकिस्तान सरकार ने अपने देश के लोगों को ही टार्चर करने का फैसला कर लिया है.

Bollywood Songs Banned : पाकिस्तान में भारतीय फिल्मी गाने बैन 

पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने पूरे देश में भारतीय फिल्मी गानों पर बैन लगा दिया है.अब पाकिस्तान के टीवी चैनलों ओर रेडियो स्टेशन्स या कहीं और भी बॉलीवुड के गाने सुनाई नहीं देंगे. पाकिस्तान सरकार ने 1 मई को इस संबध मे एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में बताया गया कि पाकिस्तान में अब बॉलीवुड के गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.अब पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टोशन पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे.

 पाकिस्तान के रेडियो पर सबसे ज्यादा बजते हैं पुराने भारतीय फिल्मी गाने 

पाकिस्तान के एफएम रेडियो चैनल्स पर सबसे ज्यादा लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने बजाये जाते हैं क्योंकि इन कलाकारों के गाने पाकिस्तानी आवम के बीच काफी लोकप्रिय हैं और इसे वहां रोज एफएम रेडियो केंद्रों से बजाया जाता है.

पाकिस्तान ने की बदले की कार्रवाई 

दरअसल बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ये फैसला भारत के उस फैसले के बाद लिया है जिसमें भारत सरकार के कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनलों को भारत में बैन कर दिया है. भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया आकाउंट औऱ यूट्यूब चैनलो को भारत में इसलिए बैन कर दिया  है क्योंकि देखा जा रहा था कि इन सोशल मीडिया एकाउंट और कलाकारों के ट्वीटर हैडलस से नफरती बातें फैलाई जा रही थी.

भारत सरकार ने बैसरन घाटी में हुए दर्दनाक नफरती घटना के बाद पाकिस्तान से जुड़ी कई चीजों जैसे सिंधु जल समझौतै रद्द, भारत के एय़रस्पेस को पाकिस्तान के लिए बंद करने का फैसला लिया है.  इसी कड़ी में अब भारत सरकार ने  कुछ कलाकरों के सोशल मीडिया एकाउउंट और यूट्यूब एकाउंट को बंद करने का आदेश दिया है. पाकिस्तानी कलाकारों के भारत इंट्री पर रोक से पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर सनसनी फैली हुई है और पाकिस्तान ने बदले की कार्रवाई के तहत अपने देश में बॉलीवुड के गानों को बैन कर दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news