पटना ( अभिषेक झा-ब्यूरोचीफ) नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की अटकलों के बीच जदयू के एक पूर्व एमएलए बोगो सिंह Bogo Singh ने एक बड़ा बयान दिया. बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पपर बात करते हुए Bogo Singh ने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी गलती सुधारनी पड़ेगी, एक बार फिर से एनडीए में जाना पड़ेगा. इसके बिना बिहार की राजनीति में कोई दूसरा स्थान नहीं बचा है.
जेडीयू के पूर्व एमएलए बोगो सिंह का बड़ा बयान-नीतीश कुमार को उनके सलाहकारों ने डुबोया, उन्हें एक और गलती करके सुधारनी होगी अपनी गलती….#JDU @BogoSingh #BiharPolitics #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/Udi7Kd77dN
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 28, 2023
Bogo Singh-‘नीतीश कुमार के सलाहकारों ने उन्हें डुबोया’
मटिहानी से जदयू के पूर्व विधायक रहे बोगो सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी और उनके सालाहकार टीम से गलती हुई है. नीतीश कुमार से भयानक भूल हुई है. उन्हें अपनी गलती सुधारनी चाहिये. बोगो सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के सलाहकार उनके द्वारा लिखे गये इतिहास को खुद उन्हीं के हाथों मिटवा रहे हैं.और वो लोग इसमें काफी हद तक सफल भी है. हलांकि नीतीश कुमार को अब इस बात का एहसास हो गया है.लेकिन अहसास थोड़ी देर से हुआ है.
‘नीतीश कुमार को एक और गलती करके इसे सुधारना होगा’
बोगो सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के सलाहकारों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में हमें ऐसा महसूस होता है कि नीतीश कुमार को एक बार फिर से एक गलती करनी पड़ेगी. उनको NDA में वापस जाना पड़ेगा, बिहार की राजनीति में उनके लिए दूसरा कोई स्थान बचा नहीं है. बिना नाम लिये बोगो सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को मुंगेरीलाल के हसीने सपने दिखाए गए कि वो देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इंडी गठबंधन के संयोजक बनेंगे. लेकिन जिस दिन संयोजक बना देंगे , उस दिन हमारे लाडले को सीएम पद की शपथ दिलानी होगी. बोगो सिंह ने बिना नाम लिये आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साध दिया.
‘कुछ लोग चाहते हैं कि जेडीयू का आरडेडी में हो जाये विलय’
बोगो सिंह ने एक के बाद एक कई ऐसी बातें कहीं जिस का असर वर्तमा राजनीतिक हवा में दिखाई दे रही है. बोगो सिंह ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी थे जो ये चाहते थे कि नीतीश कुमार को संपूर्ण मिट्टी ही मिला दिया जाए और जदयू को आरजेडी मे विलय करा दिया जाय. जिसका खामियाजा आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा को भुगतना पड़ा. आज नीतीश कुमार को अफसोश जरूर हो रहा होगा की उनसे बड़ी गलती हुई है कि मैंने अपने विश्वासपात्रों को खो दिया और जयचंद जैसे लोगों को अपने गले से लगा कर रखा.
बोगो सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर साधा निशाना
बोगो सिंह ने इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री पद के उम्मदीवार के तौर पर मल्लिका अर्जुन खरगे के नाम के घोषणा के मामले पर कहा कि इंडी गठबंधन में लाडले के पिताजी भी ऑफर दे सकते थे कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. यह सब नीतीश कुमार को राजनीतिक हाशिये पर धकेलने के लिए प्लान किया गया . जिस पर ममता बनर्जी ने खगड़े जी के नाम का प्रस्ताव दिया तो केजरीवाल ने उस पर मुहर लगा दी. नीतीश कुमार के साथ बिहार की धरती पर बिहार के नेताओ ने इन्साफ नहीं किया.
‘ एक दो दिन में बिहार में होगा बड़ा खेल ‘
बोगो सिंह ने संभावना जताई है कि एक-दो दिनों में बिहार में बड़ा खेल होने वाला है. आगे आगे देखिए होता है क्या, बिहार की राजनीति में जो परिस्थितियां है वो बहुत भयानक बन चुकी है. इस मौके पर बोगो सिंह ने सोनिया गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें मिस हेलना की उपाधि दी है. उन्होंने कहा है मिस हेलना अपने पुत्र जस्टीन को गद्दी पर बैठाने के लिए दुनिया का तमाम करने का काम किया.आज यही सोनिया जी का हाल है किसी भी कीमत पर राहुल को छोड़कर कोई भी प्रोजेक्ट नहीं होंगे. सिर्फ नीतीश कुमार को डिमोरलॉईज करने के लिए खरगेजी के नाम का प्रस्ताव दिया गया