Tuesday, January 13, 2026

Bihar Assembly: सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर मांझी संग बीजेपी का हंगामा, सदन 2 बजे तक स्थगित

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी और पांचवें दिन भी जमकर हंगामा हुआ. सदन की बैठक शुरु होते ही बीजेपी समेत विपक्ष के सांसद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे और माफी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. बीजेपी नेता पोस्टर और बैनर लेकर सदन में पहुंचे थे. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थागित कर दी गई. इसके बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बीजेपी नेताओं के साथ धरने पर बैठे, कहा- इस्तीफा दें नीतीश कुमार. विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर बीजेपी विधायकों के साथ धरने पर बैठै हैं मांझी.

बीजेपी ने किया सदन में प्रदर्शन

बीजेपी विधायकों ने बिहार के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्य विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक जीतन राम मांझी को लेकर दिए बयान से भी नाराज़ थे.

नीतीश ने मांझी के बारे में क्या कहा था

असल में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार को जब सदन में जाति गणना और बिहार आरक्षण विधेयक पर चर्चा हो रही थी तभी जीतन राम माजी ने कहा कि, जनगणना का काम सही तरीके से नहीं हुआ है. इसलिए लोगों को ठीक से लाभ नहीं मिला. माझी ने जाति गणना के आकड़ों पर भी सवाल उठाए. जिसे सुन सीएम नीतीश कुमार भड़क गए और कहा कि मांझी को कोई आइडिया नहीं है वो क्या बोल रहे हैं. नीतीश कुमार ने तैश में आकर ये भी कहा कि ”मेरी मूर्खता थी कि तुमको मुख्यमंत्री बनाया. दो महीने में ही मेरी पार्टी के लोग कहने लगे कि कुछ गड़बड़ है इन्हें हटाओ… फिर मैं (सीएम) बन गया… वे(जीतन राम मांझी) कहते रहते हैं कि वह भी मुख्यमंत्री थे… वह मेरी मूर्खता के कारण मुख्यमंत्री बने…” उन्होंने मांझी पर आरोप भी लगाया कि वो अब गवर्नर बनना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-Nitish Government का दीवाली का तोहफा,गरीब परिवारों को मदद का ऐलान

Latest news

Related news