Thursday, April 24, 2025

BJP Leader की मौत के बाद जांच के लिए बीजेपी की 4 सदस्यीय टीम Patna पहुंची, कहा हर पहलू से करेंगे जांच

पटना में गुरुवार को बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर BJP Leader की मौत के मामले की जांच के लिए केंद्रीय बीजेपी ने चार सदस्यीय टीम बनाई है जो इस समय जांच के लिए पटना में है. टीम का नेतृत्व कर रही बीजेपी नेता BJP Leader सुनीता दुग्गल ने कहा कि उनकी टीम यहां कई मुद्दे को लेकर आई है. जिस तरह से ये जघन्य घटना हुई है, उसकी सिलसिलेवार ढंग से जांच की जाएगी और जांच की रिपोर्ट बाजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जाएगी. दुग्गल ने कहा कि  हम पुलिस से भी बात करेंगे और पूछेंगे कि कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने के लिए उन्हें आदेश किसने दिया ? हम कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे,”

 

BJP Leader पर हुआ था लाठी चार्ज

आपको बता दें कि गुरुवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे. कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए विधानसभा पहुंचना चाहते थे लेकिन कार्यकर्ताओं के विधानसभा पहुंचने से पहले ही डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जम कर लाठियां भांजी.इस दौरान कई नेता और कार्यकर्ताओं को चोट आई. कई लोग जख्मी हुए.

इस दौरान खबर आई कि जहानाबाद से आये बीजेपी नेता विजय सिंह की पीएमसीएच में मौत हो गई है. बीजेपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ता की मौत पुलिस की लाठी से लगी चोट के कारण हुई है. बीजेपी में इसे लेकर काफी गुस्सा है और शीर्ष नेतृत्व इस मामले को किसी भी कीमत पर जाने देने के मूड में नहीं है.

बिहार सरकार की सफाई

बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत के बाद बिहार सरकार ने सफाई दी कि कार्यकर्ता की मौत पुलिस की लाठी की चोट से नहीं हुई. कार्यकर्ता विजय घटना स्थल तक पहुंचे ही नहीं थे. प्रदर्शन स्थल तक पहुंचने से पहले ही उन्हें खबर मिली कि प्रदर्शन स्थल पर पुलिस लाठी चार्ज कर रही है, इसे सुनकर वो बेहोश हो गये.  उनके साथ के लोग उन्हें तारा अस्पताल लेकर गये , जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इस मामल में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से कहा कि  जहानाबाद के मामले में बीजेपी जो प्रचारित कर रही है वो सही नहीं है.विजय सिंह वहां पहुच नहीं पाए और ये उनके साथ के व्यक्ति ने भी साफ कहा कि हम वहां पहुंच नहीं पाए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news