अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता इस हार को लेकर निराश ना हों. हमें जो हार मिली है वह पैसे,धन-दौलत और बूथ कैप्चरिंग की वजह से मिली है.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कुढ़नी उपचुनाव में मिली शिकस्त पर कहा कि हमारा गठबंधन पूरी तरीके से अभी जमीन पर नहीं उतर पाया है, परन्तु हम लोग इससे घबराने वाले नहीं हैं. अभी 2024- 25 के चुनाव में हमारी ताकत सभी क़ो दिखेगी. विपक्ष क़ो इस जीत पर ज्यादा ख़ुशी मनाने की जरूरत नहीं है.
जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी ने कुछ बूथों पर कैप्चरिंग की है. कुछ निचले तबके के लोगों को महागठबंधन क़ो वोट देने से रोका गया है. इस हार की हमलोग समीक्षा करेंगे.

