Thursday, February 6, 2025

BJP 3 state win: बिहार में भी दिखा बीजेपी की जीत का जश्न, सम्राट चौधरी बोल-ये तो अभी झांकी है बिहार अभी बाकी है

3 राज्यों में जीत की खुशी बिहार में भी जमकर मनाई गई. पटना समेत कई जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाके फोड़े और ढोल नगाड़े बजाकर और मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर पटना में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा ये तो अभी झांकी है बिहार अभी बाकी है.

मोदी की गारंटी पर मोहर लगी है-विजय सिन्हा

बीजेपी के नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने 3 राज्यों में जीत पर कहा कि लोगों ने मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई है. बिहार के लोग भी बदलाव के लिए तैयार है

नवादा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाई तीन राज्यों में मिली जीत की खुशी

नवादा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में मुख्य बाजार में जमकर जश्न मनाया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम,भारत माता की जय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लगाए.
कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की और मिठाइयां भी बांटी. इस मौके पर नवादा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि, तीन राज्यों की जीत ने स्पष्ट संकेत दिया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत सुनिश्चित है.

बेगूसराय में भी मनाई गई जीत की खुशी

वहीं बेगूसराय में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं जीत के खुशी में जमकर जश्न मनाया. हलांकि यहां कार्यकर्ताओं के नाम पर चंद युवा जमा थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर थाना के सामने ही आतिशबाजी कर बीजेपी की जीत पर जश्न मनाया.

रोहतास में भी मनाया बीजेपी ने जीत का जश्न

रोहतास जिले में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर आतिशबाजी छोड़ी, अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को मिठाइयां बांटी और जमकर नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ता दोपहर से ही सड़कों पर निकल गए थे. कार्यकर्ताओं में चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की. बीजेपी की प्रचंड जीत पर पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि आज खूनी पंजा हार गया तथा असत्य पर सत्य की विजय हुई है.

पटना से ब्यूरो चीफ अभिषेक झा,के साथ बेगूसराय से धनंजय और रोहतास से अविनाश श्रीवास्तव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news