Thursday, January 29, 2026

Bihar Assembly: ऑनलाइन परीक्षा में धांधली के खुलासे के बाद विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, वेल में पहुंचे BJP विधायक

शुक्रवार को दो दिनों की छुट्टी के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. प्रश्नकाल जैसे ही शुरू हुआ नेता प्रतिपक्ष ने ऑनलाइन परीक्षा सेंटर की सेटिंग का सवाल उठाया. बीजेपी विधायक ऑनलाइन परीक्षा में धांधली के खुलासे के मुद्दे पर हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए.

ऑनलाइन परिक्षा की जांच हो-विजय सिन्हा

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में कई विभागों में ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है जहां बड़े स्तर पर खेल हो रहा है. विधानसभा समेत कई विभागों में पिछले कई सालों से बहाली की गई है. ऐसे में सरकार उच्च स्तरीय जांच कराये.
स्पीकर ने विजय सिन्हा के सवाल पर कहा कि आप अपनी बात रख दिए हैं. लिहाजा आप बैठें. लेकिन विपक्ष बैठने को तैयार नहीं. इसके बाद बीजेपी सदस्य वेल में पहुंच नारेबाजी करने लगे.

बीजेपी सांसदों ने वेल में नारेबाज़ी के साथ पोस्टर भी लहराने लगे. जिसे स्पीकर ने मार्शल को आदेश देकर उनके हाथों से ले लिए. थोड़ी देर तक वेल में रहने के बाद बीजेपी सदस्य अपनी सीट पर लौट गए.

ये भी पढ़ें- इंदौर मंदिर हादसा में अब तक 35 लोगों की मौत, 14 जिंदा बचाए गए,…

Latest news

Related news