पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Mamata Banerjee ने शुक्रवार को कहा कि इस साल होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विपक्ष को “दिल्ली जीतना” होगा.
कोलकाता में I-PAC चीफ प्रतीक जैन के घर और पॉलिटिकल कंसल्टेंसी के सॉल्ट लेक ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड के खिलाफ एक विरोध रैली में बोलते हुए, बनर्जी ने कहा कि “बीजेपी भारत पर राज नहीं कर सकती”.
ममता बनर्जी ने दी बीजेपी के राज़ खोलने की धमकी
ममता बनर्जी ने ED की रेड के दौरान प्रतीक जैन के घर में घुसने का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें खुद की रक्षा करने का पूरा हक है और उन्होंने गोपनीय डेटा की चोरी का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “कल मैंने जो कुछ भी किया, वह ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की चेयरपर्सन के तौर पर किया. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. मुझे खुद की रक्षा करने का पूरा हक है. वे चोरों की तरह क्यों आए? वे I-PAC ऑफिस से हमारी पार्टी का गोपनीय डेटा चुरा रहे थे, जिसके लिए हमने I-PAC को इजाज़त दी थी.”
बनर्जी ने यह भी धमकी दी कि अगर उन्हें निशाना बनाया गया तो वह BJP से जुड़ी गोपनीय जानकारी “खुलासा” कर देंगी.
उन्होंने कहा, “आप खुशकिस्मत हैं कि मैं अभी भी पद पर हूं; इसीलिए मैंने पेन ड्राइव (जिसमें BJP से जुड़ी गोपनीय जानकारी है) का खुलासा नहीं किया है. अगर आप मुझे निशाना बनाने की कोशिश करेंगे, तो मैं वह जानकारी पब्लिक कर दूंगी… मुझे बहुत कुछ पता है, लेकिन देश के हित में मैं उन्हें नहीं बताना चाहती.”
आप बंगाली में बात करते हैं, तो वे आपको बांग्लादेशी घोषित कर देते हैं
TMC सुप्रीमो ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अगर आप बंगाली बोलते हैं, तो वे आपको बांग्लादेशी घोषित कर देते हैं. वे कहते हैं कि बंगाल में रोहिंग्या मौजूद हैं, लेकिन रोहिंग्या कहां हैं?… अगर असम में रोहिंग्या नहीं हैं, तो वहां SIR क्यों शुरू नहीं किया गया? यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वे महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह बंगाल में भी सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यह मुमकिन नहीं है.”
कोयला घोटाले और मुख्य चुनाव आयुक्त पर क्या बोली Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा, “आप जानते हैं कि चुनाव आयोग में कौन बैठा है. वह अमित शाह के कोऑपरेशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी थे. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है….मैं उन्हें चैलेंज करती हूं कि वे हरियाणा और बिहार में जबरदस्ती सत्ता में आए. एक और राज्य में, वे जबरदस्ती सत्ता में आए. अब वे बंगाल में ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं…मुझसे पूछिए कि कोयला घोटाले का पैसा किसने इस्तेमाल किया। सुवेंदु अधिकारी ने इसका इस्तेमाल किया और अमित शाह को भेजा.”
अगर कोई मुझे दुख पहुंचाता है, तो मैं उसे छोड़ती नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “…मैं कभी रिएक्ट नहीं करती लेकिन अगर कोई मुझे दुख पहुंचाता है, तो मैं उसे छोड़ती नहीं. SIR के नाम पर वे स्थानीय लोगों को निशाना बनाते हैं. उन्होंने बूढ़े लोगों और गर्भवती महिलाओं को परेशान किया.”
ईडी रेड के खिलाफ थी ममता की रैली
ममता बनर्जी कोलकाता में I-PAC चीफ प्रतीक जैन के घर और पॉलिटिकल कंसल्टेंसी के सॉल्ट लेक ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड के खिलाफ एक विरोध रैली का नेतृत्व कर रही थी. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सीनियर नेताओं, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ, बनर्जी ने 8B बस स्टैंड इलाके से मार्च शुरू किया. इस दौरान बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए और उस पर 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले “राजनीतिक बदले के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल” करने का आरोप लगाया गया.
VIDEO | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee leads protest rally against ED raids on I-PAC. #KolkataNews #BengalPolitics
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/2BCSkxDD1G
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2026
ममता बनर्जी दिल्ली में TMC सांसदों को हिरासत में लेने की निंदा की
इससे पहले, TMC सांसदों महुआ मोइत्रा, डेरेक ओ’ब्रायन और अन्य को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर हिरासत में लिए जाने के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र और BJP पर निशाना साधा. ये सांसद I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के कोलकाता स्थित घर पर ED की छापेमारी का विरोध कर रहे थे. बनर्जी ने कहा कि सांसदों के साथ किया गया बर्ताव “वर्दी में घमंड” था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने X पर लिखा, “मैं अपने सांसदों के साथ किए गए शर्मनाक और अस्वीकार्य बर्ताव की कड़ी निंदा करती हूं. गृह मंत्री के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करके अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने वाले चुने हुए प्रतिनिधियों को सड़कों पर घसीटना कानून लागू करना नहीं है – यह वर्दी में घमंड है. यह लोकतंत्र है, बीजेपी की निजी संपत्ति नहीं.”

