Monday, November 25, 2024

Ramesh Bidhuri: शर्मनाक, अब संसद में गाली देने लगे बीजेपी सांसद, आतंकवादी, कटवा और मुल्ला जैसे शब्दों का किया इस्तेमाल

गुरुवार को नई संसद की लोकसभा में मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दी गई. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री पुरानी कटुता भूला नई शुरुआत करने की बात कर रहे है वहीं बीजेपी सांसद लोकसभा में एक मुसलमान सांसद को गाली देते, उसे आतंकवादी कहते सुने गए.

महुआ मोइत्रा ने रमेश बिधुड़ी की अभद्रता का वीडियो पोस्ट कर पीएम से जवाब मांगा

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक्स पर बीजेपी सांसद की वो क्लीप पोस्ट करते हुए लोकसभा के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री ने जवाब मांगा. “महुआ ने लिखा, बीजेपी सांसद @रमेशबिधुरी , कल रात लोकसभा में सांसद दानिश अली को “भरवा” (दलाल), “कटवा” (खतना किया हुआ), “मुल्ला अतंकवादी” और “मुल्ला उग्रवादी” कहना रिकॉर्ड पर है. मर्यादा के रखवाले @ओम बिरला कोटा विश्वगुरू @नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष @JPNadda गोदीमीडिया के साथ- कृपया कोई कार्रवाई?”

कौन है दानिश अली जिन्हें आतंकवादी कहा गया

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता दानिश अली को चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान “आतंकवादी” कहा. बिधूड़ी ने कहा, “ये आतंकवादी, मुल्ला, कटवा, मुल्ला आतंकवादी है.”
दानिश अली लोकसभा में उत्तर प्रदेश के अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वो बीएसपी के सांसद है.

रक्षा मंत्री ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर खेद जताया

हलांकि बाद में, रक्षा मंत्री और लोकसभा के उप नेता राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया. सिंह ने कहा कि उन्होंने टिप्पणियाँ नहीं सुनी हैं और सभापति से आग्रह किया कि यदि इससे विपक्षी सदस्यों को ठेस पहुंची है तो उन्हें कार्यवाही से हटा दिया जाए. कांग्रेस सदस्य के सुरेश, जो अध्यक्ष थे, ने कहा कि उन्होंने पहले ही अधिकारियों को टिप्पणियां हटाने का निर्देश दिया था.
रक्षा मंत्री ने कहा, ”यदि सदस्य की टिप्पणी से विपक्ष आहत हुआ है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.” सिंह के इस कदम की सदस्यों ने मेजें थपथपाकर सराहना की.

क्या बिधुड़ी को माफ करना चाहिए

लेकिन सवाल ये उठता है कि लोकसभा में कोई धर्म के आधार पर किसी को गाली दे, आतंकवादी कहें क्या उसे सिर्फ इसलिए माफ कर देना चाहिए की उसने नेता ने खेद जता दिया. क्यों नहीं रमेश बिधुड़ी को संसद से पूरे कार्यकाल के लिए निष्कासित कर दिया जाना चाहिए. ताकि आगे सभी सांसद को ये सनद रहे की लोकसभा में सड़क की ज़बान और सांप्रदायिक बातें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी

ये भी पढ़ें- UP International Trade show : 2,000 से ज्यादा प्रदर्शकों के साथ अगले 4 दिन…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news