Tuesday, January 13, 2026

Nitish Kumar Remarks: बीजेपी एमएलसी निवेदता सिंह के निकले आंसू, बोली सीएम ने किया बिहार को शर्मसार

मंगलवार को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की जनसंख्या नियंत्रण पर दी गई विवादास्पद टिप्पणी पर बीजेपी एमएलसी के आंसू झलक गए. बीजेपी की विधान पार्षद निवेदता सिंह ने नीतीश कुमार की टिप्पणी पर रोते हुए कहा, कि नीतीश कुमार ने बिहार को शर्मसार करने का काम किया है. वे भी एक पिता हैं हम भी मां, बहन, पत्नी और बेटी हैं सदन में इस तरह का गंदा बयान देना कही से उचित नहीं है. वही, वो इस बात से भी नाराज़ थी कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे सेक्स एजुकेशन बताया है.

मुख्यमंत्री ने पूरे बिहार की महिला शर्मसार किया है

उन्होंने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माननीय सदस्यों के सामने सेक्स को लेकर जो कुछ कहा वह कही से उचित नहीं था. सदन में महिला विधायक और महिला एमएलसी भी मौजूद थी. जिसका ख्याल नीतीश कुमार ने नहीं रखा. हम सब भी मुख्यमंत्री की बातों को सुन रहे थे. मुझे वो शब्द सुनने की इच्छा नहीं थी. निवेदता सिंह ने कहा कि मैं सदन से बाहर निकल गई. मैं चाहती तो मुख्यमंत्री को जवाब देकर आती लेकिन मेरे नेता वहां बैठे हुए थे जवाब देने के लिए हमारे पार्टी के अध्यक्ष हैं. हमने उचित नहीं समझा और वहां से बाहर आ गई. आज मुख्यमंत्री ने जो कुछ किया उससे पूरे बिहार की महिला शर्मसार है. मैं विधान परिषद की सदस्य के साथ-साथ एक महिला, एक मां, पत्नी और बेटी हूं.


सीएम ने विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी दोहराई गंदी बात

निवेदता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले विधानसभा में आपत्तिजनक बातें कही फिर विधान परिषद में भी इसे दोहराया गया. उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया है वो कही से भी उचित नहीं है. वो शब्द दो चार दिन तक मेरे कान में गुंजता रहेगा. गंदा और अभद्र टिप्पणी बिहार के मुख्यमंत्री ने किया है. इतनी शर्मनाक शब्दों का प्रयोग मुख्यमंत्री ने क्यों किया यह समझ से परे है. वे किस तरह के विकास पुरुष है. आज उन्होंने अपनी पूरी मर्यादा को शर्मसार कर दिया. रोती हुई बीजेपी एमएलसी ने कहा कि जाति जनगणना पर बीजेपी सीएम के साथ है. लेकिन मुझे उनका बयान सुनने की शक्ति नहीं थी. इसलिए मैं बाहर चली आई चाहती तो सीएम को जवाब देती. पर मेरे नेता वहां मौजूद थे.

पढ़ाई के समय तो पढ़ाई की नहीं अब ज्ञान बांट रहे हैं.

वहीं बीजेपी एमएससी इस मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान पर भी खासी नाराज़ नज़र आई. तेजस्वी ने  सीएम के बयान का बचाव करते हुए कहा ता कि, “कोई इसका गलत मतलब निकालता है तो यह गलत बात है. मुख्यमंत्री जी का बयान सेक्स एजुकेशन के बारे में है”. तेजस्वी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए निवेदता ने कहा कि जब तेजस्व को पढ़ाई करनी थी तब पढ़ें नहीं अब ज्ञान बांट रहे है.

ये भी पढ़ें-Bihar assembly winter session: सदन में सीएम ने मांगी माफी, बीजेपी इस्तीफे पर अड़ी, हंगामे के बीच कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Latest news

Related news