Thursday, January 22, 2026

हरियाणा में बीजेपी ने की चुनाव की तारीख बदलने की मांग, 6 दिन लंबे अवकाश का दिया हवाला

BJP Letter To Haryana EC : हरियाणा में विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ऱाज्य के सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान कर दिया जायेगा.अब बीजेपी ने चुनाव आयोग से हरियाणा में मतदान की तारीख बदलने की मांग की है.

BJP Letter to Haryana Election commission
BJP Letter to Haryana Election commission

BJP Letter To Haryana EC : मतदान की तारीख बदलने की मांग

हरियाणा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें डर है कि 1 अक्टूबर की तरीख पर मतदान करने वालो की संख्या कम हो सकती है. मतदान के लिए तय तारीख 1 अक्टूबर के बाद कई छुट्टियां हैं, जो लगातार पड़ रही हैं,ऐसे में आशंका है कि कम लोग मतदान में हिस्सा ले सकते हैं. इसलिए आयोग को मतदान की तारीख बदलनी चाहिये.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बडोली ने आयोग को लिखे पत्र में कहा कि 1 अक्टूबर को मतदान के दिन, आगे और पीछे छुट्टियां पड़ रही हैं. इसकी वजह से लोग बाहर घूमने जा सकते हैं और इसका असर 1 तारीख को होने वाले मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है. भाजपा ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदान की तारीख बदलने की अपील की है.

1 अक्टूबर से पहले और बाद में  पड़ रही है कितनी छुट्टियां ?

भाजपा अध्यक्ष ने अपनी चिट्ठी में जिन छुट्टियों का जिक्र किया है उसमें 28 सितंबर को शनिवार और 29 सितंबर को रविवार है. 30 सितंबर को बीच में एक दिन सोमवार को वर्किंग डे है. 1 अक्टूबर मंगलवार को मतदान होना है वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण छुट्टी होगी, 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है. ऐसे में 6 दिन का लंबा वीकेंड होने के कारण लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं.बीजेपी अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग ने बयान का हवाला देते हुए  कहा कि चुनाव आयोग ने कहा था – “इन चुनावों से सबक सीखा है कि भीषण गर्मी में चुनाव और सप्ताहांत में मतदान नहीं कराना चाहिए.”

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला  

बीजेपी अध्यक्ष की चिट्ठी को लेकर अब हरियाणा में राजनीतिक मौहाल गर्म हो गया है. पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि “चुनाव  के तारीख की घोषिणा हुए हफ्ते से ज्यादा हो गया है, अब चिट्ठी लिखने का मतलब है कि ये चुनाव को टालना चाहते हैं. ये लोग हार मान रहे हैं .हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग अपने नीयत समय पर चुनाव कराए क्योंकि अब  लोग नहीं चाहते कि ये सरकार एक दिन भी सत्ता में रहे”

2019 के विधानसभा चुनाव पर एक नजर

2019 में भी हरियाणा में चुनाव एक ही चरण में हुए थे. 2019 में मतदान 21 अक्टूबर को हुए थे और नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को कर दिया गया था. 2019 में यहां 68.20 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

Latest news

Related news