Wednesday, January 15, 2025

Bypoll Results 2023: 6 राज्यों के उपचुनाव में ‘इंडिया’ का बोलबाला, 7 सीटों में से 3 बीजेपी और 4 ‘इंडिया’ जीती

5 सितंबर को 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की आज गणना हो रही है. विपक्षी गठबंधन इंडिया बनने के बाद ये पहले चुनाव है. यूपी की घोसी और झारखंड की डुमरी में इंडिया बनाम एनडीए मुकाबला है तो पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में इंडिया गठबंधन के दल आमने सामने है.

किन सीटों पर हो रही है मतगणना

शुक्रवार को जहां मतगणना हो रही है वो हैं, त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र. पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी. केरल के पुथुपल्ली. उत्तर प्रदेश का घोसी निर्वाचन क्षेत्र, झारखंड की डुमरी विधानसभा और उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट

त्रिपुरा की दोनों सीट जीती बीजेपी

त्रिपुरा की धानपुर और बोक्सानगर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है.
बोक्सानगर सीट सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तफज्जल हुसैन ने सीपीएम के मिजान हुसैन को 30237 वोटों से मात दी हैं. वहीं धानपुर में बीजेपी उम्मीदवार बिंदु देबनाथ ने सीपीएम के कौशिक चंदा को 11146 वोटों से हराया है.
आपको बता दें, गिनती शुरु होने से पहले ही सीपीएम के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने मतगणना का बहिष्कार करने का एलान किया था. उसका आरोप था कि सिपाहीजला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली हुई.
वाम मोर्चा ने चुनाव आयोग पर त्रिपुरा उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली को रोकने के लिए कदम नहीं उठाने का भी आरोप लगाया था.

जाने कहा कौन चल रहा है आगे

Dumri: झारखंड में JMM को मिली जीत

झारखंड में पहले पिछड़ने के बाद JMM उम्मीदवार बेबी देवी ने आखिर 100317 हासिल कर जीत दर्ज कर ली है. JMM की बेबी देवी ने AJSU की यशोदा देवी को 17153 वोटों से हराया है.

रांची में डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झारखंड की मंत्री बेबी देवी की जीत पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

Bageshwar: उत्तराखंड में बीजेपी जीती

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट बीजेपी ने जीत ली है. बीजेपी उम्मीदवार पार्वती देवी को यहां 33247 वोट मिले और उन्होने काग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को  2405 मतों हरा दिया है.
बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास की जीत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा,“ बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं, उन्होंने लगातार भाजपा पर अपना भरोसा बना रखा। हम प्रतिबद्ध होकर बागेश्वर में विकास को आगे बढ़ाएंगे”

Ghosi: उत्तर प्रदेश में इंडिया की साइकिल जीती

उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव में जीत दर्ज करा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने इंडिया गठबंधन को खुशखबरी दे दी है. एसपी प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने यहां बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42759 मतों से हरा दिया है. सुधाकर सिंह को कुल 124427 मिले है जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 81668 वोट.

puthupalli: केरल में विपक्षी गठबंधन यूडीएफ ने मारी बाजी

केरल की पुथुपल्ली उपचुनाव में यूडीएफ गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार ओमन चांडी विजयी रहे है. चांडी ने एलडीएफ उम्मीदवार जैक सी थॉमस (सीपीएम) को 37719 वोटों से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार ओमन चांडी को 80144 वोट मिले, जबकि एलडीएफ उम्मीदवार जैक सी थॉमस  को 42425 मिले.

Dhupguri: पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस जीती

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने 97613 वोट पाकर जीत दर्ज की. तृणमूल प्रत्याशी निर्मल चंद्र रॉय ने बीजेपी प्रत्याशी तापसी रॉय को 4309 वोटों से हराया.

धूपगुड़ी जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “उत्तर बंगाल पूरी तरह से हमारे साथ है, धूपगुड़ी में यह बीजेपी की सीट थी और हमने चुनाव जीता. मैं धुपगुड़ी के सभी लोगों को बधाई देती हूं और साथ ही जहां भी भाजपा हारी और INDIA पार्टी जीती मैं उन सभी को बधाई देती हूं.”

ये भी पढ़ें- Omar Abdullah: लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल चुनावों के लिए कमर कसे सहयोगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news