Thursday, April 24, 2025

BJP leader Died: अयोध्या जा रहे बीजेपी नेता उमेश सिंह की सड़क हादसे में मौत, 4 घायल

औरंगाबाद, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे औरंगाबाद के बीजेपी नेता उमेश सिंह उर्फ रामा सिंह की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 65 वर्षिय उमेश सिंह अपने 4 साथियों के साथ अयोध्या जा रहे थे जब ये हादसा हुए. हादसे में सभी लोग घायल हुए लेकिन उमेश सिंह को ज्यादा चोट लगने के कारण उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई

कहा और कब हुआ हादसा

उमेश सिंह औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोवास विशुनपुर गांव के रहने वाले थे. हादसे के समय वाहन में उमेश सिंह उर्फ रामा सिंह के साथ कुटुंबा निवासी उमेश सिंह, संतोष सिंह, गोवास निवासी विजय साहू और उनके पुत्र भी सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसा यूपी के चंदौली के पास हुआ. हादसे के समय सभी लोग ऑटो में सवार होकर ट्रेन पकड़ने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जा रहे थे. ऐसा बताया जा रहा है कि चंदौली के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई.

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने मदद करते हुए बीजेपी नेता और उनके साथियों को पास के अस्पताल पहुंचाया. लेकिन ज्यादा चोट लगने के कारण बीजेपी नेता उमेश सिंह उर्फ रामा सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना गांव पहुंचने के बाद से ही वहां मातमी का माहौल है.

ये भी पढ़ें-Sunil Singh resigned : जेडीयू को बड़ा झटका, प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह ने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news