पटना : राजनीति का मौसम कुछ समय से बदलता नज़र आ रहा है. बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायक NDA में शामिल हो गए हैं. सम्राट चौधरी ने दो दिन पहले ही उन्हें पार्टी में शामिल कराया है. कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव ने एनडीए के साथ हाथ मिला लिया है.
वहीं राजद खेमे से संगीता देवी ने पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गई है. इससे पहले भी राजद के तीन विधायक पाला बदल कर सत्ता पक्ष में आ गए हैं. आपको बता दें कि ऐसे में अब इस पूरे मामले में बिहार विधान परिषद की नेता विपक्ष Rabri Devi ने तीखा पलटवार किया है. राबड़ी देवी ने भाजपा को कमजोर बताया है.
विधायकों को पैसा देकर खरीद रही है भाजपा- Rabri Devi
राजद नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि – ”भाजपा तो कमजोर हैं न, इसलिए भाजपा विधायकों को जबरदस्ती पैसा देकर खरीद रही है. वो लोग न सिर्फ बिहार में ऐसा कर रहे हैं बल्कि पूरे देश भर में यही काम कर रहे हैं. भाजपा और केंद्र की सरकार कमजोर होती दिख रही हैं. इसलिए यह सब काम कर रही है. वो लोग बुरी तरह से टूट गए हैं. इसी वजह से यह सब काम कर रहे हैं”.
राजद नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि – ''भाजपा तो कमजोर हैं न, इसलिए भाजपा विधायकों को जबरदस्ती पैसा देकर खरीद रही है. वो लोग न सिर्फ बिहार में ऐसा कर रहे हैं बल्कि पूरे देश भर में यही काम कर रहे हैं. भाजपा और केंद्र की सरकार कमजोर होती दिख रही हैं pic.twitter.com/bE0PXBwXlD
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 1, 2024
ये भी पढ़ें: West Champaran Boat Accident : सरैयामन झील में नाव हादसा, 6 लोग डूबे,…
महागठबंधन के विधायकों को खरीदने वाली पार्टी बेशर्म हो गई
इतना ही नहीं राबड़ी देवी बात को आगे बढ़ाते हुए एक और बड़ी बात कह दी- महागठबंधन के विधायकों को खरीदने वाली पार्टी बेशर्म हो गई है. ये लोग जोड़-तोड़ की राजनीति कर लोकतंत्र का लगातार अपमान कर रहे हैं. वहीं बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इन विधायकों में थोड़ी भी शर्म होती तो सभी इस्तीफा देकर भाजपा और जदयू में शामिल होते. अगले चुनाव में जनता इन्हें जरूर जवाब देगी.

