Thursday, April 24, 2025

Congress CWC : पहलगाम हमला हमारे गणतंत्र पर सीधा हमला है, लेकिन भाजपा स्थिति का फायदा उठा रही है

Congress CWC: गुरुवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए “आतंकवादी मास्टरमाइंड पाकिस्तान की कायराना और सुनियोजित हरकत” की निंदा की और कहा कि यह “हमारे गणतंत्र के मूल्यों पर सीधा हमला है”.
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बुलाई गई एक विशेष बैठक के दौरान, भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने कहा कि “देश भर में हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने के लिए जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया गया.”
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट आतंकी समूह द्वारा किए गए हमले में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
सीडब्ल्यूसी में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता
राहुल गांधी और सभी अन्य सीडब्ल्यूसी सदस्य शामिल हुए.

आतंकी कार्रवाई हमारे गणतंत्र के मूल्यों पर सीधा हमला है-कांग्रेस

कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि, “यह कायराना और सुनियोजित आतंकी हमला, जिसकी साजिश पाकिस्तान में रची गई, हमारे गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला है. हिंदू नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाना, पूरे देश में भावनाएं भड़काने की एक सोची-समझी साजिश थी. हम इस गंभीर उकसावे के बावजूद शांति बनाए रखने की अपील करते हैं और संकट की इस घड़ी में हमारी सामूहिक शक्ति को दोहराते हैं.”

Congress CWC: सैयद आदिल हुसैन शाह को दी श्रद्धांजलि

अपने प्रस्ताव में कांग्रेस ने स्थानीय निवासी आदिल हुसैन शाह को भी श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस ने कहा,“कांग्रेस कार्य समिति स्थानीय पोनी वाले और पर्यटक गाइडों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिनमें से एक पर्यटकों की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. इन्होंने भारत की विचारधारा को जीवंत रखा. उनका बलिदान उस भारत की भावना को दर्शाता है, जहां निस्वार्थ सेवा और मानवता सर्वोपरि है. ”

Congress CWC: सुरक्षा में चूक पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने अपने प्रस्ताव में इंटेलिजेंस फेलियर और सुरक्षा में कमी पर भी सवाल उठाए, उसने कहा कि सर्वदलीय बैठक में वो इससे जुड़े सवाल पूछेगी. कांग्रेस ने कहा, “पहलगाम एक अत्यंत सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है, जहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है. ऐसे में यह अत्यावश्यक है कि इस केंद्र शासित प्रदेश- जो सीधे-सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है- में इस प्रकार के हमले को अंजाम देने में हुई खुफिया विफलताओं और सुरक्षा चूक की व्यापक और गहन जांच की जाए. इन सवालों को व्यापक जनहित में उठाना आवश्यक है. यही एकमात्र रास्ता है, जिससे पीड़ित परिवारों के साथ न्याय होते हुए देखा जा सकता है.”

Congress CWC: अमरनाथ यात्रा को लेकर भी जताई चिंता

कांग्रेस ने जल्द शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा और उससे जुड़े कश्मीरी जनता के रोज़गार का मुद्दा भी उठाया. उसने कहा, “कांग्रेस कार्य समिति यह भी नोट करती है कि अमरनाथ यात्रा शीघ्र ही प्रारंभ होने वाली है. देशभर से लाखों श्रद्धालु इस वार्षिक यात्रा में भाग लेते हैं, उनकी सुरक्षा को राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में देखा जाना चाहिए. इसके लिए ठोस पारदर्शी और सक्रिय सुरक्षा उपाय तुरंत लागू किए जाने चाहिए. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के उन लोगों की आजीविका की भी रक्षा की जानी चाहिए, जिनका जीवन पर्यटन पर निर्भर करता है. यह कार्य पूरी ईमानदारी और गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए.”

बीजेपी पर लगाया हमले को लेकर सांप्रदायिक आग भड़काने का आरोप

कांग्रेस ने अपने प्रस्ताव में बीजेपी और उसके जुड़ी हिंदुवादी पार्टियों की निंदा की और उनपर नफरत भड़काने का आरोप लगाया. प्रस्ताव में कहा गया. “इस नरसंहार की जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों और समाज के विभिन्न वर्गों एवं सामान्य कश्मीरी नागरिकों द्वारा सर्व सम्मति से निंदा की गई. लेकिन यह अत्यंत चौंकाने वाली बात है कि भारतीय जनता पार्टी इस गंभीर त्रासदी का दुरुपयोग अपने आधिकारिक और परोक्ष सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से और अधिक वैमनस्य, अविश्वास, ध्रुवीकरण और विभाजन फैलाने के लिए कर रही है, जबकि इस समय सबसे अधिक आवश्यकता एकता और एकजुटता की है.

ये भी पढ़ें-Udhampur encounter: विशेष बल का 1 पैरा कमांडो शहीद, 2 अन्य घायल; मुठभेड़ जारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news