Tuesday, December 24, 2024

UP NIKAY CHUNAV2023:निकाय चुनाव से पहले एक्शन मोड में BJP,बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता  

सहारनपुर

उत्तर प्रदेश में  निकाय चुनावों (UP NIKAY CHUNAV 2023) से पहले राज्य के अंदर बीजेपी में हडकंप मचा हुआ है. उम्मीदवार ना बनाये जाने पर कई बीजेपी नेता अपने ही कैंडिडेट के खिलाफ मैदान में उतरने का दावा ठोक रहे हैं. निकाय चुनाव (UP NIKAY CHUNAV 2023) से ठीक पहले पार्टी के नेताओं के इस तरह के बगावती सुर को देखते हुए बीजेपी ने कड़ी कार्रवाई की है.

सहारनपुर में 10 नेता 6 साल के लिए निलंबित

सहारनपुर में 10 स्थानीय नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी ने निलंबित कर दिया गया है. इन स्थानीय नेताओं पर आरोप  कि ये लोग बागी होकर चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं. जिन नेताओं को पार्टी से निष्काषित किया गया है उनमें सहारनपुर नगरपलिका नाकुड़ के पूर्व चेयरमैन धनीराम सैनी समेत 10 लोग का नाम शामिल किया है. भाजपा के क्षेत्रिय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने पत्र जारी कर 10 लोगों के निष्काषित करने की सूचना जारी की है.

निष्काषित किये जाने वाले भाजपा के नेताओं में सहारनपुर जिला कार्यकारिणी के  सदस्य अंकित वर्मा, सरसावा के मंडल अध्यक्ष सुशील कंबोज, सरसावा नगरपालिका के ही पूर्व चेयरमैन नवीन जैन , सरसावा नगर मंजल के महामंत्री अरविंद पवार शामिल हैं.

इसक साथ ही चुनाव संयोजक राकेश साहनी, सरसावा नगर मंडल के महामंत्री रवि कश्यप,  पूर्व सभासद अनुज कांबोज, सरसावा के पूर्व सभासद सोनू सैनी और भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष  ओमप्रकाश कांबोज निष्कासित होने वालों में शामिल हैं.

प्रदेश संगठन मंत्री की नेताओं को दो टूक- समर्थन करें या रास्ते से हट जाये

BJP के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बागी हो रहे नेताओं के समझाया है कि समय रहते मैदान से हट जायें. निकाय चुनाव में बगावत करने वालों के लिए ये आखिरी मौका है.

कानपुर में महामंत्री धर्मपाल सिंह कहा कि लोग खुद को चुनाव से अलग करके जो प्रत्याशी मैदान में हैं उन्हें  अपना समर्थन दें अन्यथा पार्टी से निष्काषित किया जायेंगे. धर्मपाल सिंह ने कहा कि पार्टी में अनुशासन हीनता किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जायेगी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news