DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी से बीजेपी नाराज़ है. उसने इस टिप्पणी को डीएमके नहीं इंडिया गठबंधन की सोंच बताया है. बिहार बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया है “कांग्रेस ने कल भी सत्ता के लिए देश को बांटा था आज भी बांट रही है. आजादी के बाद 1947 में कांग्रेस ने सत्ता के लिए देश को दो टुकड़ों में बांट दिया था और आज फिर राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस देश को SOUTH vs NORTH में बांटने में लग गई है.” हलांकि सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर ने इस बयान को गलत तो बताया लेकिन साथ ही ये भी कहा कि अनपढ़ को अनपढ़ नहीं तो और क्या कहेंगे
बीजेपी नेताओं ने कहा कांग्रेस दक्षिण भारत-उत्तर भारत की लड़ाई कराना चाहती है
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा की, सम्पूर्ण भारत गौ,गंगा और गायत्री के उपासना करता है. कॉंग्रेस व उसके सहयोगी यदि दक्षिण भारत-उत्तर भारत की पृथक परिकल्पना कर उन्माद फैलाना चाहते हैं तो वे होश में आएं, देश की एकता अखण्डता व सम्प्रभुता से खिलवाड़ तथा सनातन के अपमान को राष्ट्र अब हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा.
सम्पूर्ण भारत गौ,गंगा और गायत्री के उपासना करता है। कॉंग्रेस व उसके सहयोगी यदि दक्षिण भारत-उत्तर भारत की पृथक परिकल्पना कर उन्माद फैलाना चाहते हैं तो वे होश में आएं, देश की एकता अखण्डता व सम्प्रभुता से खिलवाड़ तथा सनातन के अपमान को राष्ट्र अब हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा pic.twitter.com/wiXfFLLaQh
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 5, 2023
DMK सांसद की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा, “इस प्रकार की भाषा का खामियाजा उन्हें तीन राज्यों के चुनाव में भुगतना पड़ा है… ऐसी हल्की टिप्पणी करना उचित नहीं है, ऐसे लोगों को लोकसभा(चुनाव) में जनता सबक सिखाएगी.”
#WATCH दिल्ली: DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा, “इस प्रकार की भाषा का खामियाजा उन्हें तीन राज्यों के चुनाव में भुगतना पड़ा है… ऐसी हल्की टिप्पणी करना उचित नहीं है, ऐसे लोगों को लोकसभा(चुनाव) में जनता सबक सिखाएगी।” pic.twitter.com/Ir2jhergZr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “इस प्रकार की गंदी बातें करने वाले लोग, जो सनातन को गाली देते थे उन्हें अभी आधा तमाचा लगा है, थोड़े दिन बाद पूरा लगेगा… गौ, गंगा, गीता, गायत्री का अपमान देश नहीं सहेगा.”
#WATCH DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “इस प्रकार की गंदी बातें करने वाले लोग, जो सनातन को गाली देते थे उन्हें अभी आधा तमाचा लगा है, थोड़े दिन बाद पूरा लगेगा… गौ, गंगा, गीता, गायत्री का अपमान देश नहीं… pic.twitter.com/BKwxvM7R4l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5,
अनपढ़ को अनपढ़ नहीं तो और क्या कहेंगे-प्रशांत किशोर
DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर जन सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई सांसद कुछ कह दिया आप इसी पर हल्ला मचाए जा रहे हैं. सांसद ने कह दिया कि ये गौमूत्र वाले राज्य हैं ये गलत बात है, बिल्कुल गलत बात है और ऐसा नहीं कहना चाहिए. आपको उससे बुरा लग गया, लेकिन आपका बच्चा दिन भर रोड पर घूम रहा है उसकी आपको कोई चिंता नहीं है. अगर आप अनपढ़ हैं, तो लोग आपको अनपढ़ ही तो कहेंगे.
DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर जन सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर ने कहा, सांसद ने गौमूत्र वाले राज्य कहा, ये गलत बात है, लेकिन अगर आप अनपढ़ हैं, तो लोग आपको अनपढ़ ही तो कहेंगे. #Bihar #BiharNews #biharcm #PrashantKishor pic.twitter.com/xeourujYNf
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 6, 2023
कुल मिलाकर कहें तो DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. के बयान को बीजेपी सनातन के अपमान से जोड़ कर एक भावनात्मक मुद्दे की तरह इस्तेमाल करना चाहती है.
ये भी पढ़ें-INDIA alliance: नाराजगी की खबरों के बीच सीएम नीतीश कुमार का बयान, अगली बैठक…