पटना : Bihar Weather Update बिहार समेत पूरे उत्तर भारत मे तेजी से मौसम में परिवर्तन हो रहा है. फरवरी की शुरआत में ठंढ़ कम हुई लेकिन अचानक बारिश और उपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में भी काफी उतार चढ़ाव आया है.
Bihar Weather Update 2-4 मार्च के बीच बारिश के आसार
बिहार में मौसम विभाग का अनुमान है कि वेस्टर्न हिमालयन रेंज से आने वाली मजबूत वेस्टर्न डिसटर्वेंस के कारण एक बार फिर से 29 फऱवरी से लेकर 4 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 मार्च से लेकर 4 मार्च तक बिहार के कई इलाकों में बारिश होगी. 1 मार्च से इसका असर वेस्टर्न इलाकों में बादलों के रुप में दिखाई देने लगेगा. बिहार के लगभग तमाम शहरों में बारिश के आसार हैं. खास कर कैमूर , रोहताश, बक्सर, भोजपुर के इलाको में बारिश होने की प्रबल संभावना बन रही है. इन इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है.
4 मार्च के बाद चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक 4 मार्च के बाद से आसमान साफ होना शुरु हो जायेगा और अचानक तापमान में 3-4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. आपको बता दें कि पिछले एक दिन से पूरे बिहार में मौसम मे बदलाव आया है और तापमान में गिरवट आई है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल होने के कारण तापमान कम हुआ है और ठंढ़ का असर बना हुआ है.
कहीं तापमान गिरा तो कहीं चढ़ा
इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. कभी तेज धूप तो कभी ठंढ़ का एहसास होने लग जाता है.पिछले 24 घंटे में 19 शहरों के न्यूनतम तामपान में गिरावट आई है ,वहीं 21 शहरों का तापमान बढ़ा है. पिछले 24 घंटे में किशनगंज 8.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंढ़ा शहर रहा, वहीं 28.7 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ वैशाली प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा वहीं पटना का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा.