Monday, July 14, 2025

Bihar Vidhansabha: ‘खून की होली खेली गई’-कानून व्यवस्था को लेकर सदन में विपक्ष ने की नारेबाज़ी

- Advertisement -

Bihar Vidhansabha:होली की छुट्टी की बाद सोमवार को बिहार विधानसभा की बैठक शुरु हुई. बैठक शुरु होते ही विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरा. विपक्ष ने बिहार के अलग-अलग जिलों में होली के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों और ASI की हत्या को लेकर नारेबाजी भी की. विपक्षी दलों के विधायक पोस्टर लेकर सदन पहुंचे थे. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान “खून की होली खेली गई!” के नारे भी लगाए. और सरकार को बढ़ते अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया.

Bihar Vidhansabha: स्पीकर के आदेश पर मार्शल ने छीने पोस्टर

सदन में हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने विपक्षी सदस्यों के पोस्टर छीनने का आदेश दिया. मार्शल ने विपक्षी विधायकों के पोस्टर छीन लिए जिनपर “बिहार में हर दिन लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं.” जैसी बाते लिखी थी एक पोस्टर में को नीतीश कुमार के हाथ में तलवार भी दिखाई गई थी.

हंगामे के बीच सदन से बाहर निकले मुख्यमंत्री

विपक्ष हंगामें और कानून-व्यवस्था को लेकर लगाए जा रहे नारों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन से बाहर चले गए. बिहार में नीतीश के सुशासन के दावे को विपक्ष ने निशाना बनाया है और कानून-व्यवस्था को लेकर सत्ता से जवाब तलब किया जा रहा है.

सुबह बाहर राबड़ी देवी के नेतृत्व में हुआ था प्रदर्शन

सदन की बैठक शुरु होने से पहले सुबह प्रदेश में बढ़ते अपराध और पुलिसकर्मियों की हत्या को लेकर बिहार विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी के नेतृत्व में बिहार विधान परिषद के विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया.
महा गठबंधन के विधायकों का कहना है कि बिहार में अगर मंगल राज है तो ठीक है क्या मंगल राज में पुलिसकर्मियों की हत्या हो रही है

सरकार नाम की कोई चीज नहीं है अपराधी बेलगाम है-राबड़ी देवी

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है कहा कि अगर जंगल राज था तो जंगल राज में भी पुलिसकर्मियों की हत्या नहीं होती थी यह मंगल लाज है मंगल राज में पुलिस कर्मियों की हत्या हो रही है सरकार नाम की कोई चीज नहीं है अपराधी बेलगाम है .
राबड़ी देवी ने प्रशासन और पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया उन्होंने कहा, बेगूसराय से कोई डीएसपी ज्योति कुमारी दरभंगा गई है वह गांव वालों को पीट रही है और हमारे यहां लोग गुहार लगाने आ रहे हैं

बिहार में लागू हो राष्ट्रपति शासन- आरजेडी विधायक रणविजय साहू

वहीं बिहार बजट सत्र के 10वें दिन विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा पोर्टिको के बाहर भी जबरदस्त हंगामा किया. वह राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि बिहार में हालात इतने खराब है कि यहाँ राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.
आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है नीतीश कुमार से सरकार नहीं चल रही है बिहार के राज्यपाल से मांग करता हूं कि राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-भारत पाकिस्तान रिश्ते पर खुलकर बोले पीएम मोदी, शपथ समारोह मे बुलाया, शांति प्रयासो के लिए लाहौर गया लेकिन …..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news