पटना : (अभिषेक झा) बिहार विधान परिषद् (Bihar Vidhan Prishad) के लिए नवनिर्वाचित 4 सदस्यों ने आज शपथ ग्रहण किया.इन चारों मेंबर्स को आज विधान परिषद (Bihar Vidhan Prishad) के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत सत्ताधारी दल के कई और नेता और विधायक भी मौजूद रहे.

आज के दिन विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेने वालों में दो बीजेपी और दो जेडीयू के सदस्य शामिल रहे.विधान परिषद में अंदर होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जेडीयू और बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.शपथ ग्रहण समारोह विधान परिषद सभागार में आयोजित किया गया.पिछले ही दिनों राज्य में विधान परिषद के पांच पदों के लिए चुनाव हुआ था.

वहीं केदार पांडेय के असामयिक निधन के कारण सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी उपचुनाव करवाया गया था,जहां से प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार आफाक अहमद को जीत मिली थी.हालांकि,अफाक अहमद ने पहले ही पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. इसके बाद अब जिन सीटों पर निर्वाचित मेंबर का कल कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उन सीटों पर इस बार जीतने वाले उम्मीदवारों का आज शपथ ग्रहण हुआ.
मालूम हो कि इस बार के चुनाव में जेडीयू के तरफ से प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव सारण स्नातक से निर्वाचित हुए हैं, तो वहीं संजीव कुमार सिंह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए है. जबकि राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा के तरफ से अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक से एक बार फिर से निर्वाचित हुए हैं.
जीवन कुमार गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. इन लोगों में से वीरेंद्र नारायण यादव और अवधेश नारायण सिंह का कार्यकाल 11 मई को समाप्त हो रहा है, लेकिन फिर से निर्वाचित हुए हैं, लिहाजा अब ये लोग फिर से शपथ ग्रहण किए हैं.