Wednesday, July 23, 2025

SIR के खिलाफ एकजुट विपक्ष का संसद से लेकर विधानसभा तक में हंगामा,बिहार विधानसभा में कुर्सी-मेज पर निकाला गुस्सा

- Advertisement -

Bihar SIR Protest : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश मे किये जाये रहे स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) यानी मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष भड़का हुआ है.संसद के मानसून सत्र की शुरुआत ही इसके विरोध में हंगामे के साथ हुई. मानसून सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को औऱ आज फिर दूसरे दिन मंगलवार को भी संसद में विपक्ष ने एक जुट होकर  विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन मे कांग्रेस, राजद , समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष के ज्यादातर  दल शामिल हुए. संसद भवन परिसर में विपक्ष ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाये.

Bihar SIR Protest : बिहार विधानसभा में विपक्ष का उग्र-प्रदर्शन

वहीं बिहार विधानसभा में भी आज दूसरे दिन भी  दिनभर SIR के विरोध में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. जिसके कारण सदन की कार्रवाई को कल यानी 23 जुलाई सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन के बाहर और सदन के भीतर जमकर बवाल काटा. लंच ब्रेक के बाद दोपहर 2 बजे एक बार फिर से कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी विधायक उग्र हो गये और सदन के अंदर कुर्सी टेबल पलटने की कोशिश करने लगे. विधायकों ने रिपोर्टिंग टेबल को उठा लिया. स्पीकर नंद किशोर यादव लगातार अपील करते रहे, लेकिन विपक्ष एसआईआर पर चर्चा की मांग पर अड़ा रहा.

मार्शल्स के साथ विधायकों की हुई हाथापाई

सदन के अंदर हंगामा बढ़ा तो बाहर से मार्शल्स बुला लिये गये. फिर कुछ विधायक मार्शल्स के साथ भी हाथापाई करते दिखाई दिये. काफी देर तक विधानसभा के अंदर कुश्ती का माहौल रहा.हालत को काबू से बाहर होता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए निलंबित कर दी.

विपक्ष के किस मांग पर बढ़ी बात ?

मंगलवार को सदन की कार्रवाई की शुरुआत ही हंगामें के साथ हुई. विपक्ष की मांग थी कि सरकार राज्य में हो रहे मतदाता पुनरीक्षण (SIR ) को लेकर सदन में चर्चा करे. विपक्षी राजद की तरफ से नेता तेजस्वी यादव ने मांग की कि सरकार बिजनेस कमिटी की बैठक बुलाये और वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बहस हो लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे सीधे तौर पर नकार दिया.

तेजस्वी यादव की मांग का सभापति ने दिया जवाब

विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव यादव ने कहा कि पहले हाफ में विपक्ष को बोलने का मौका दिया गया था लेकिन विधायकों नही बोले और बाद में बेल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.

सदन में हंगामे के दौरान महिला विधायकों ने भी पूरा योगदान दिया. सदन में मौजूद महिला विधायकों ने रिपोर्टिंग टेबल पर कुर्सियां तक उछाली. विपक्षी विधायकों ने सदन में टेबल को उठाकर पलट दिया.खास बात ये रही कि इस सारे हंगामे क बीच में 6 विधेयक भी विधानसभा में पारित हुए.लंच के बाद आधे घंटे तक  विधानसभा की कार्यवाही चली इशके बाद सदन को बुधवार 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

बिहार मे केवल विधानसभा ही नहीं विधानपरिषद में भी हंगामा हुआ. विधानपरिषद में दूसरी पाली का कामकाज शुरु होते ही राजद समेत सारे विपक्ष ने मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कार्य स्थगन प्रस्ताव मंजूर करके SIR  पर चर्चा कराने की मांग की लेकिन सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसे असंवैधानिक बता कर मांग को खारिज कर दिया. उन्होने कहा कि वो इस असंवैधैनिक असंवैधानिक कार्य की अनुमति कैसे दे सकते हैं हैं?  विधानपरिषद में भी जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को बुधवार 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news