Bihar polls: बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादवने गुरुवार को वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हाल ही में तेज प्रताप यादव को उनके पिता और संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राजद से निष्कासित कर दिया था.
#WATCH बिहार | जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। pic.twitter.com/MX7p9LkDTN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025
Bihar polls: दादी की तस्वीर लेकर किया नामांकन दाखिल
जिसके बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल (JJD) नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई है. तेज प्रताप ने अपनी दिवंगत दादी की तस्वीर लेकर अपने दस्तावेज़ जमा किए.
उन्होंने कहा, “मैंने अपने दादी के आशीर्वाद से नामांकन दाखिल किया है. लोग समर्थन कर रहे हैं. जो काम करेगा वही महुआवासियों के दिल में रहेगा. हमने मेडिकल कॉलेज देने का काम किया. हम महुआ को जिला बनाने का और यहां के युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे…”
#WATCH हाजीपुर, वैशाली: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने कहा, “मैंने अपने दादी के आशीर्वाद से नामांकन दाखिल किया है। लोग समर्थन कर रहे हैं। जो काम करेगा वही महुआवासियों के दिल में रहेगा। हमने मेडिकल कॉलेज देने का काम… pic.twitter.com/sCoZcYQrWK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025
तेजप्रताप यादव 2020 तक महुआ सीट का प्रतिनिधित्व करते थे. लेकिन फिर पार्टी ने उन्हें हसनपुर भेज दिया था.
जनशक्ति जनता दल ने हाल ही में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
महिला के साथ पोस्ट डालने पर पार्टी से निकाला था
बिहार के पूर्व मंत्री को उनके पिता लालू प्रसाद ने 25 मई को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. एक दिन पहले ही उन्होंने कथित तौर पर एक महिला के साथ “रिश्ते” में होने की बात कबूल की थी.
हालाँकि, बाद में उन्होंने यह दावा करते हुए फ़ेसबुक पोस्ट हटा दिया कि उनका पेज “हैक” हो गया था. लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप के “गैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार” के कारण उनसे नाता तोड़ लिया था.
तेजस्वी के साथ फूट डालने की कोशिश का लगाया था आरोप
पार्टी से निकाले जाने के बा कुछ दिनों बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच दरार डालने की “साज़िश” रची गई थी.
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर कुछ पोस्ट में अपनी भावनाएँ व्यक्त की थीं और कहा था कि पार्टी में ‘जयचंद’ है जो उनके खिलाफ कम कर रहे हैं.