Bihar Polls:गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद नेताओं पर बिहार में वोट हासिल करने के लिए पूजनीय छठ पर्व और उसके श्रद्धालुओं का अपमान करने का आरोप लगाया.
क्या बिहार की माताएं-बहनें छठी मैया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपने देखा है कि आपका ये बेटा तो छठी मैया की जय-जयकार दुनिया में कराने में लगा है. दूसरी तरफ ये कांग्रेस और RJD के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं. क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है? क्या ऐसा अपमान, बिहार, हिंदुस्तान और मेरी माताएं जो निर्जला उपवास करती हैं, वो सहन कर सकती हैं?…जो महिलाएं निर्जला इतना लंबा व्रत रखती हैं, जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं. वो RJD-कांग्रेस की नजर में ड्रामा करती हैं. क्या बिहार की माताएं-बहनें छठी मैया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी?…मैं जानता हूं कि छठी मैया के इस अपमान को बिहार का कोई भी व्यक्ति नहीं भूलेगा…”
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपने देखा है कि आपका ये बेटा तो छठी मैया की जय-जयकार दुनिया में कराने में लगा है। दूसरी तरफ ये कांग्रेस और RJD के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है?… pic.twitter.com/V7G8QPfm4a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
Bihar Polls: इनकी पहचान 5 चीजों से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा,”RJD और कांग्रेस वालों की पहचान 5 चीजों से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन…यह जंगलराज की पहचान है…जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है. जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है. जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है. जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता…ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते…”
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “RJD और कांग्रेस वालों की पहचान 5 चीजों से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन…यह जंगलराज की पहचान है…जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां… pic.twitter.com/s1LTM4lSR9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार ने भाजपा-NDA का सुशासन देखा है. आज बिहार में रेल के इंजन बन रहे हैं, डेयरी के बड़े-बड़े प्लांट लग रहे हैं, मखाना अब दुनिया भर में जा रहा है…”
प्रधानमंत्री ने इलाके के लोगों की तारीफ करते हुए कहा, “मैं मुजफ्फरपुर आता हूं, तो सबसे पहले यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है. यहां की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही मीठी आपकी बोली भी है…”

