Saturday, November 15, 2025

Bihar polls: सासाराम में एक ट्रक के EVM स्ट्रांग रूम परिसर में घुसने से मची अफरा-तफरी, RJD ने लगाए EVM से छेड़छाड़ के आरोप

- Advertisement -

Bihar polls: सासाराम में बुधवार देर रात (12 नवंबर, 2025) एक ट्रक के ईवीएम स्ट्रांग रूम परिसर में घुसने से अफरा-तफरी मच गई. विपक्षी दलों ने चुनाव नतीजों से पहले ईवीएम से छेड़छाड़ की कोशिश का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालाँकि, ज़िला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ट्रक में ईवीएम नहीं, बल्कि खाली टिन के डिब्बे थे.

EVM से भरे ट्रक के घुसने और सीसीटीवी के बंद होने के लगाए आरोप

यह घटना बुधवार, 12 नवंबर, 2025 को रात लगभग 11:30 बजे बिहार के सासाराम में तकिया बाज़ार समिति परिसर स्थित वज्र गृह मतगणना केंद्र पर हुई.
राजद कार्यकर्ताओं और जन सुराज समेत अन्य उम्मीदवारों ने बिना किसी पूर्व सूचना के उच्च सुरक्षा वाले मतगणना केंद्र क्षेत्र में एक ट्रक को घुसते देखा और दावा किया कि वाहन ईवीएम से भरा हुआ है, जिससे “वोट चोरी” का संदेह पैदा हो गया. प्रदर्शनकारी दलों ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरों की फीड बंद कर दी गई थी, जिससे चुनावों में धांधली की साज़िश की उनकी चिंताएँ और बढ़ गईं.

Bihar polls: तेजस्वी यादव ने भी पोस्ट किया ट्रक का वीडियो

तेजस्वी यादव ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा, इसीलिए गोदी मीडिया वाले एक्ज़िट पोल में जिता रहे है ताकि बेईमानी करने की भूमिका बना सकें….!! RJD के शेर पूरी ताक़त से EVM की रखवाली कर रहे है, बेईमानी की हर कोशिश नाकाम कर रहे है….!!

मौके पर पहुंच प्रशासन ने दी सफाई, कहा-ट्रक में थे EVM के खाली डब्बे

वहीं हंगामा बढ़ता देख ज़िला मजिस्ट्रेट (डीएम) उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोशन कुमार तुरंत स्थिति को संभालने और मामले की जाँच के लिए घटनास्थल पर पहुँचे. डीएम ने बताया कि ट्रक में रखे बक्सों की जाँच की गई और पुष्टि हुई कि वे खाली थे, जिन्हें मतगणना के दिन इस्तेमाल के लिए डिस्पैच सेंटर से लाया गया था.

आरजेडी कर रही है स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग

घटना के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती और विपक्षी कार्यकर्ताओं के लगातार विरोध प्रदर्शन के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं, ज़िला प्रशासन ने उन परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी है जिनके तहत ट्रक को पहले ही सील कर दिए जाने के बाद रात में स्ट्रांग रूम भेजा गया. दूसरी तरफ राजद ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी सीसीटीवी फुटेज तुरंत जारी करने की माँग की है.

ये भी पढ़ें-Bihar Assembly Election में जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी, मतगणना से पहले ही ऑर्डर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news