Tuesday, January 27, 2026

Bihar Politics: “हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए?-तेजस्वी यादव

रविवार का दिन बिहार की राजनीति में एक गठबंधन के टूटने और एक गठबंधन के जुड़ने का दिन बन गया. जो गठबंधन टूटा उसकी जो सीएम नीतीश कुमार ने वजह बताई वो ये थी कि आरजेडी सरकार के काम का श्रेय अकेले ले रही है. जिसे लेकर जेडीयू के नेता नाराज़ हैं. अब इस बात का बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जो काम किया था उसका श्रेय क्यूं नहीं लेते.

हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए?

गठबंधन तोड़ने के लिए सीएम नीतीश के लगान आरोपों पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है… 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका।”

INDIA गठबंधन मजबूत है-तेजस्वी यादव

वहीं नीतीश कुमार जिन्हें इंडिया गठबंधन का सूत्रधार कहा जाता था उनके चले जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा, “INDIA गठबंधन मजबूत है। जो होता है अच्छे के लिए होता है.”

असल में जब से गठबंधन बना था आरजेडी सरकार के हर काम को तेजस्वी यादव की छवि चमकाने के लिए इस्तेमाल कर रही थी. फिर चाहें शिक्षकों की भर्ती का मामला हो या दूसरी सरकारी योजनाओं का. जेडीयू को ऐसा लग रहा था कि तेजस्वी की इतनी पब्लिसिटी कहीं उन्हें नुकसान न पहुंचा दे इसलिए उसने वक्त रहते हाथ खींचने का फैसला किया.

ये भी पढ़े-Bihar Politics: नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के 2 डिप्टी सीएम आज शाम 5…

Latest news

Related news