शनिवार शाम दिल्ली में अमित शाह और जे पी नड्डा से मुलाकात कर वापस पटना पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के सियासी हालात और नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, “हमारे स्तर का ये फैसला नहीं है, केंद्रीय नेतृत्व ये तय करेगा”.
“पगड़ी का जवाब पगड़ी के समय पर देंगे”-सम्राट चौधरी
पत्रकारों ने जब सम्राट चौधरी को उनके द्वारा नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकने के बाद पगड़ी हटाने वाले शपथ की याद दिलाई तो उन्होंने कहा “पगड़ी का जवाब पगड़ी के समय पर देंगे” वहीं सुशील मोदी के नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुलने वाले बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि ये “सुशील मोदी से ही पूछिए”
वहीं अपने दिल्ली दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि “लोकसभा चुनाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक हुई. और फिर कल पटना में तमाम बीजेपी विधायक , सांसद,विधान पार्षद के साथ बैठक होनी है.”
कुल मिलाकर कहे तो सम्राट चौधरी के बयानों से साफ हो गया कि नीतीश के साथ गठबंधन में वापस जाने का फैसला बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व का है और प्रदेश नेतृत्व की इस बारे में एक भी बात नहीं मानी गई है.
31 जनवरी तक बिहार के लिए शुभ होगा- पशुपति पारस
बिहार में सियासी हलचल के बीच पटना में लोक (राष्ट्रीय) जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि “समय बलवान होता है व्यक्ति बलवान नहीं होता. एक दो दिन और इंतजार कीजिए.”.
पशुपति पारस ने आगे कहा कि, “हम पहले भी कह चुके हैं जो भी होगा 31 जनवरी तक बिहार के लिए शुभ होगा. सब को पता है कि क्या होने वाला है. एक दो दिन इंतजार कीजिए. व्यक्ति बलवान नहीं होता है समय बलवान होता है.” “आगे उन्होंने कहा कि हम एनडीए गठबंधन में हैं और रहेंगे.”
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: बैठकों और राजनीतिक अटकलों से भरा है पटना में शनिवार का दिन,…