Friday, August 8, 2025

Bihar Politics: संकट में नीतीश-बीजेपी सरकार! विधानसभा स्पीकर पद से इस्तीफा नहीं देंगे अवध बिहारी चौधरी

- Advertisement -

पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही अस्थिरता का दौर भी शुरू हो गया है. नीतीश कुमार के NDA का दामन थामते ही बिहार में फिर खेला होना की बात कह तेजस्वी यादव ने पहले ही सियासी पारे को बढ़ा दिया था. अब विधानसभा के स्पीकर अवध विहारी चौधरी ने इस्तीफा नहीं देने का एलान कर दिया है.

14 दिन तक मैं ही हूं स्पीकर-अवध बिहारी चौधरी

बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, संवैधानिक नियमों के मुताबिक, आज (7 फरवरी) को मुझे अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर 14 दिनों तक इस पद पर बने रहेंगे. अवध बिहारी चौधरी ने कहा है कि संवैधानिक प्रक्रिया के मुताबिक,हम इस्तीफा नहीं देंगे.

एनडीए ने दिया था अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

29 जनवरी को बीजेपी और जेडीयू के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. ये नोटिस विधानसभा के सचिव को दिया गया था. इस नोटिस के हिसाब से 12 फरवरी को नोटिस दिए 14 दिन हो जाएंगे. लेकिन अध्यक्ष का कहना है कि नोटिस देने से नहीं नोटिस की जानकारी से वो 14 दिन गिनेंगे. आपको बता दें राज्य में बदली सरकार के बाद विधानसभा में समीकरण भी बदल गए है अब बिहार विधानसभा में एनडीए गठबंधन के पास 128 विधायक है तो विपक्षी महागठबंधन जिसमें कांग्रेस और लेफ्ट शामिल है के पास 114 विधायक हैं.

एनडीए खेमे में हड़कंप

वैसे अवध बिहारी चौधरी के इस्तीफा न देने के एलान के साथ ही RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बयान भी सामने आया है. मुत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि, जल्द गिर जाएगी नीतीश सरकार. इन दावों और बयानों ने NDA खेमे में हड़कंप मच दिया है. बिहार में 12 फरवरी के बाद संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है. खासकर नीतीश सरकार के लिए 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट चुनौती बन सकता है. देखना दिलचस्प है कि 12 फरवरी को नीतीश – बीजेपी की सरकार बहुमत विधानसभा में सिद्ध करने में कामयाब होता है या आरजेडी बड़ा खेला करने में कामयाब होगा ?

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम नीतीश कुमार, बिहार के लिए विशेष पैकेज…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news