पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): पल पल बदल रही बिहार की सियासी तस्वीर के बीच जेडीयू के प्रवक्ता ने बड़ा बयान देते हुए पटना में बढ़े सियासी पारे को ठंडा कर दिया है. JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने सत्ता परिवर्तन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए जेडीयू-बीजेपी गठबंधन से इनकार कर दिया, नीरज कुमार ने कहा नीतीश कुमार के मन में कोई दुविधा नहीं है. कैबिनेट की बैठक हो रही है. सभी कार्यक्रम हो रहे हैं
JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने किया सत्ता परिवर्तन की बात से इनकार, कहा नीतीश कुमार के मन में कोई दुविधा नहीं है. कैबिनेट की बैठक हो रही है. सभी कार्यक्रम हो रहे हैं#tejaswiyadav #NitishKumar #NitishKumarRejoiningNDA तेजस्वी यादव नीतीश कुमार #Bihar #BiharNews #Biharpoltics pic.twitter.com/cyOxcMR5gA
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 26, 2024
“मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे…”-मनोज झा
वैसे थोड़ी देर पहले आरजेडी की ओर से सत्ता परिवर्तन को सिर्फ अफवाह भर बताया गया है. पटना में जहां नेता खमोश है वहीं दिल्ली से पटना पहुंचे राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और INDIA गठबंधन पर कहा, “…9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी. इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम देना है… मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भी टेलीविज़न देख रहे होंगे. मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे…”
#WATCH पटना: बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और INDIA गठबंधन पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “…9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी। इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम… pic.twitter.com/0Du2HXK7sr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26,
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, क्या बदलेगी सरकार? या गणतंत्र दिवस का…