नई दिल्ली : बिहार की राजनीति Bihar Politics को लेकर दिल्ली में जबर्दस्त गर्मी छाई हुई है. सम्राट चौधरी, रेणु देवी समेत बिहार से तमाम बड़े बीजेपी नेता इस समय दिल्ली में हैं. बिहार से बीजेपी के नेताओं के दिल्ली आते ही बैठकों का दौरा जारी है. दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के नेताओं ने बिहार BJP प्रभारी विनोद तावड़े के घर मीटिंग किया, फिर गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे हैं .गृहमंत्री शाह के घर बिहार बीजेपी नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे.
#WATCH | BJP national president JP Nadda, BJP Bihar President Samrat Chaudhary & BJP leader Renu Devi arrive at the residence of Union Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/9KJlsL2eXt
— ANI (@ANI) January 25, 2024
Bihar Politics नित्यानंद राय को सीएम बनाने का ऑफर
इस बीच खबर है दिल्ली में सीएम पद को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है. सूत्रों की माने तो भाजपा की तरफ़ से नित्यानंद राय को सीएम पद के लिए आगे किया गया है ,वहीं जदूय के लिए दो डिप्टी सीएम का ऑफर है.दोंनो डिप्टी सीएम में एक नाम अशोक चौधरी तो दूसरा नाम विजय चौधरी का है. अब देखना होगा कि बीजेपी के इस ऑफर पर नीतीश कुमार क्या फैसला लेते हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई थी बैठक – सम्राट चौधरी, बीजेपी नेता
हलांकि दिल्ली में जब बीजेपी नेता सम्राट चौधरी से पूछा गया कि आनन फानन में पार्टी ने बैठक क्यों बुलाई तो सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक हुई.ऐसी भी खबरें आ रही है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा चुनाव भी कराये जा सकते हैं.
#WATCH | BJP Bihar President Samrat Chaudhary says, "The meeting was held for the 2024 Lok Sabha elections…" pic.twitter.com/pV0fkscEb1
— ANI (@ANI) January 25, 2024
नीतीश कुमार के करीबी मंत्री हैं अशोक चौधरी और विजय चौधरी
आपको बता दें कि अशोक चौधरी और विजय चौधरी दोनो नीतीश मंत्रिमडल के सबसे महत्वपूर्ण और सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी के तौर पर जाने जाते हैं. अशोक चौधरी के पास जहां राज्य का भवन निर्माण विभाग (PWD) है,वहीं विजय चौधरी के पास राज्य का वित्त विभाग है.
सीएम नीतीश कुमार आयेंगे दिल्ली ?
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी छोड़ केंद्र की राजनीति में लौट सकते हैं. केंद्र में बीजेपी उन्हें मंत्री पद से नवाज सकती है. इस बीच बिहार में नीतीश कुमार के समर्थन से बीजेपी सरकार बनाने की तैयारी में है.दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच पटना में सीएम नीतीश कुमार ने आज शाम अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई. वहीं आरजेडी की तऱफ से भी गुरुवार शाम से राबड़ी निवास पर बैठकों का दौर जारी है.
बिहार की राजनीति में अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण
पिछले कई महीनों से कयास लगाये जा रहे थे कि बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है, अब इस खबर पर मुहर लगती दिखाई दे रही है. सूत्रों की माने तो अगले 48 घंटो में बिहार में सरकार जो बड़ा होने वाला है,वो हो जायेगा.